अब घर बैठे मंगा सकेंगे महाकुंभ का प्रसाद, ONDC ने शुरू की नई पहल; जानें पूरा प्रोसेस
आप भले ही देश के किसी भी कोने में मौजूद हों लेकिन महाकुंभ का प्रसाद अब सीधे आपके घर पहुंचेगा। इसके लिए आपको प्रयागराज जाने की जरूरत नहीं है। ओएनडीसी ने प्रसाद की होम डिलीवरी 13 जनवरी से शुरू कर दी है। ये सुविधा महाकुंभ के बाद भी जारी रहेगी। प्रसाद को बड़े हनुमान जी मंदिर के पास स्थित एक प्रोड्यूसर द्वारा शुद्धता से तैयार किया जाता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के जरिए अब देश के किसी भी कोने में मौजूद श्रद्धालु महाकुंभ का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। ये अपने आप में एक नई तरह की पहल है।
सेलर नेटवर्क 'वायु' के जरिए प्रयागराज के बड़े हनुमान जी मंदिर और अयोध्या के राम मंदिर मका प्रसाद देश के कोने-कोने में भेजा जाएगा। श्रद्धालु पेटीएम, स्नैपडील, ईजीपे, डिजिहाट, माई स्टोर और रूबरू प्लेटफॉर्म के जरिए ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं।
शुद्धता की पूरी गारंटी
राम मंदिर का प्रसाद 'अयोध्या हलवाई कल्याण समिति' द्वारा अयोध्या धाम में ही बनाया जाता है। इसके लिए शुद्ध बेसन और घी का इस्तेमाल किया जाता है। प्रयागराज का प्रसाद बड़े हनुमान जी मंदिर से सटे त्रिवेणी संगम के पास स्थित एक प्रोड्यूसर से प्राप्त किया जाता है, जो शुद्ध घी और बेसन से बनता है।
प्रसाद की डिलीवरी पूरे भारत में की जाती है। इसके लिए कई लॉजिस्टिक पार्टनर से डील की गई है। डिलीवरी 7 दिनों के भीतर पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। ये सर्विस 13 जनवरी से शुरू हुई है और महाकुंभ के बाद भी जारी रहेगी।
श्रद्धालु के लिए सुविधा
इस कोशिश से मंदिर का प्रसाद सीधे लोगों के घर तक पहुंच सकेगा। इसका सबसे अधिक फायदा उन लोगों को होगा, जो किसी कारणवश महाकुंभ में नहीं पहुंच सकते हैं। यह डिजिटल कॉमर्स इकोसिस्टम में आध्यात्म को शामिल करने की एक अच्छी कोशिश है।
महाकुंभ लाखों भारतीयों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण आध्यात्मिक अवसर है। हमें ONDC नेटवर्क के माध्यम से इस पवित्र आयोजन से उनके जुड़ाव को सुगम बनाने पर गर्व है। प्रतिष्ठित मंदिरों से प्रसाद की डिलीवरी से हम दूरियों को कम करने और पहुंच को बढ़ाने के लिए डिजिटल कॉमर्स को और सहज बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
- टी. कोशी, एमडी व सीईओ, ओएनडीसी
यह कोशिश ONDC नेटवर्क के इनोवेटिव सर्विस और नेटवर्क में शामिल लोगों को एम्पावर करने के विजन का परिणाम है। महाकुंभ प्रसाद के डिलीवरी की सुविधा प्रदान करके ONDC नेटवर्क यह दिखाता है कि कैसे डिजिटल कॉमर्स लोगों की जिंदगी को बेहतर बना सकता है।
यह भी पढ़ें: मंत्रियों संग मुख्यमंत्री योगी ने संगम में लगाई डुबकी, पवित्र स्नान के बाद किया पूजन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।