कांग्रेस के कार्यक्रम में मुरलीधरन को बोलने का नहीं मिला मौका, थरूर बोले-वरिष्ठ व्यक्ति का अपमान करना सही नहीं

केरल में ऐतिहासिक वैकोम सत्याग्रह पर कांग्रेस (Congress Vaikom Satyagraha event) की हालिया घटना ने दिग्गज पार्टी नेता के मुरलीधरन (party leader K Muraleedharan) को सम्मेलन में बोलने का मौका नहीं मिला जिसके बाद विवाद पैदा हो गया।