Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घने कोहरे से उड़ानें प्रभावित, एअर इंडिया और इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 07:52 AM (IST)

    घने कोहरे के कारण उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। एअर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    एयर इंडिया और इंडिगो की एडवाइजरी

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे का सबसे अधिक असर उड़ानों पर हो रहा है। घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते उड़ाने प्रभावित हो रही हैं। वहीं, एअर इंडिया और इंडिगो ने कोहरे के कारण होने वाली दिक्कतों के बीच ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। दोनों एयरलाइंस ने यात्रियों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हुए कहा कि सेवाएं सामान्य हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल,एअर इंडिया ने शुक्रवार को अपनी एडवाइजरी में कहा कि वह सतर्क रहेगी और कोहरे से होने वाली दिक्कतों को कम करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि वे अपने यात्रियों की यात्रा योजनाओं के महत्व को समझते हैं, खासकर इस छुट्टियों के मौसम में और किसी भी असुविधा को कम करने के लिए चौबीसों घंटे काम करने का वादा किया।

    travel adv

    इन जगहों की उड़ानें प्रभावित

    एयरलाइन ने कहा कि मौसम विभाग ने दिल्ली और उत्तरी और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति का अनुमान लगाया है। इसलिए दिल्ली, अमृतसर (ATQ), चंडीगढ़ (IXC), लखनऊ (LKO), वाराणसी (VNS), और पटना (PAT) में उड़ाने प्रभावित होने की संभावना है, जिसका असर पूरे नेटवर्क पर पड़ेगा।

    air india indigo (2)

    धैर्य के लिए दिया धन्यवाद

    एअर इंडिया ने दावा किया कि उसने दिक्कतों को कम करने के लिए पहले से ही कदम उठाए हैं। वहीं, देरी या रद होने की स्थिति को लेकर एयरलाइन ने कहा कि उसकी ग्राउंड टीमें मेहमानों की सहायता के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगी और वैकल्पिक व्यवस्था करेंगी। एयरलाइन ने यात्रियों को उनके धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद दिया और दावा किया कि उनके यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और भलाई उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

    एडवाइजरी में कहा गया है कि कोहरे के दौरान चुनिंदा उड़ानों में बुक किए गए यात्रियों को 'FogCare पहल' के तहत अग्रिम अलर्ट मिलते रहेंगे, जिसमें बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के उड़ानें बदलने या बिना किसी जुर्माने के पूरा रिफंड लेने का विकल्प होगा। साथ ही यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें।

    इंडिगो ने भी जारी की एडवाइजरी

    वहीं, इंडिगो ने भी घने कोहरे को देखते हुए यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा कि चंडीगढ़ और अमृतसर में घना कोहरा जारी है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे इन शहरों से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। हम सलाह देते हैं कि एयरपोर्ट जाने से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर लेटेस्ट फ्लाइट स्टेटस चेक कर लें।

    air india indigo (2)

    कृपया निश्चिंत रहें कि हमारी टीमें हालात बेहतर होते ही रेगुलर सर्विस फिर से शुरू करने के लिए मिलकर काम कर रही हैं। हम आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं, और विजिबिलिटी बेहतर होने पर आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। (समाचार एजेंसी ANI के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, दिल्ली, यूपी, हरियाणा में जनजीवन प्रभावित; इन राज्यों में रेड अलर्ट