Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री काशीराम राणा का निधन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 31 Aug 2012 08:24 PM (IST)

    पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा छोड़ हाल ही में गुजरात परिवर्तन पार्टी में शामिल हुए काशीराम राणा का गुरुवार मध्य रात्रि अहमदबाद के शाहीबाग अतिथि गृह में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। शुक्त्रवार को पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए राणा एक दिन पहले ही अहमदाबाद आये थे। छह बार सांसद चुने गए राणा केंद्र में दो बार मंत्री रहे। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राणा के निधन पर शोक जताते हुए सूरत जाकर उन्हें श्रद्धाजलि दी।

    अहमदाबाद [जागरण ब्यूरो]। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा छोड़ हाल ही में गुजरात परिवर्तन पार्टी में शामिल हुए काशीराम राणा का गुरुवार मध्य रात्रि अहमदबाद के शाहीबाग अतिथि गृह में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। शुक्त्रवार को पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए राणा एक दिन पहले ही अहमदाबाद आये थे। छह बार सांसद चुने गए राणा केंद्र में दो बार मंत्री रहे। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राणा के निधन पर शोक जताते हुए सूरत जाकर उन्हें श्रद्धाजलि दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 अगस्त 1938 को सूरत में जन्मे काशीराम राणा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और जनसंघ से लंबे समय तक जुड़े रहे। बाद में भाजपा में शामिल हुए और 6 बार सूरत से सासद चुने गए। कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोड़वाडिया,नेता विपक्ष शक्ति सिंह गोहिल, पूर्व केंद्रीय मंत्री शकर सिंह वाघेला, गुजरात परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष केशुभाई पटेल,महासचिव गोरधन झडफिया समेत तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है। मोदी ने अपने ट्विटर संदेश में कहा,काशीराम के निधन से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है, उन्होंने जीवन भर समाज की सेवा की।

    ज्ञात हो,मोदी के सत्ता में आने बाद से राणा खुद को भाजपा में उपेक्षित महसूस कर रहे थे। गत माह पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को लिखे पत्र में उन्होंने यह शिकायत भी कि थी कि जिस पेड़ को उन्होंने लगाया आज उन्हें उसकी छांव में भी नहीं बैठने दिया जा रहा है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर