Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदान के बाद फार्म-17सी वेबसाइट पर डाले चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई याचिका

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 11:30 PM (IST)

    अमेठी से कांग्रेस के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने बुधवार पांच फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की है कि चुनाव आयोग को निर्देश दिया जाए कि वह मतदान समाप्त होने के बाद प्रत्येक मतदान केंद्र का फार्म-17सी वेबसाइट पर डालें। साथ ही किशोरी लाल शर्मा के अलावा कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा और प्रिया मिश्रा याचिकाकर्ता हैं।

    Hero Image
    चुनाव आयोग को मतदान समाप्त होने के बाद फार्म-17सी वेबसाइट पर डालने का आदेश देने की मांग

     माला दीक्षित, नई दिल्ली। अमेठी से कांग्रेस के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने बुधवार पांच फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की है कि चुनाव आयोग को निर्देश दिया जाए कि वह मतदान समाप्त होने के बाद प्रत्येक मतदान केंद्र का फार्म-17सी वेबसाइट पर डालें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिका में कुल तीन याचिकाकर्ता

    शर्मा का कहना है कि फार्म 17सी की सार्वजनिक तौर पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया जाना चाहिए। इससे पारदर्शिता आएगी और चुनावी अनियमितताओं पर रोक लगेगी। याचिका में कुल तीन याचिकाकर्ता हैं। किशोरी लाल शर्मा के अलावा कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा और प्रिया मिश्रा भी याचिकाकर्ता हैं।

    फार्म-17सी में एक मतदान केंद्र पर कितने वोट डाले गए इससे जुड़ी जानकारी होती है।कांग्रेस नेताओं ने वकील नरेन्द्र मिश्रा के जरिए दाखिल की गई इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से यह भी मांग की है कि कोर्ट चुनाव की सुचिता सुनिश्चित करने और पारदर्शिता के लिए आमजनता, मीडिया और राजनैतिक दलों को इन फार्म 17सी की समान रूप से उपलब्धता होने के लिए उचित आदेश जारी करे।

    याचिका में अंतरिम आदेश भी मांगा गया है जिसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को अंतरिम आदेश के तौर पर दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के साथ ही आने वाले किसी भी चुनाव के फार्म 17सी तत्काल प्रभाव से वेबसाइट पर डालने का आदेश दे।

    फार्म 17सी को वेबसाइट पर अपलोड करे चुनाव आयोग

    याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग के जिस तरह मतदान के आंकड़े पब्लिश होते हैं उनमें अप्रत्याशित अंतर होता है और ऐसा विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनाव के मतदान के बाद होता है। कहा गया है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पड़े कुल मतों का ब्योरा रखने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज, फार्म 17सी को वेबसाइट पर अपलोड करके इस प्रक्रिया को सुरक्षित किया जा सकता है।

    यह भी कहा गया है कि चुनाव की सुचिता, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि यह सूचना सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध हो। याचिकाकर्ताओं ने यह जनहित याचिका इसलिए दाखिल की है ताकि चुनाव अनियमितताओं से चुनाव प्रक्रिया नष्ट न हो और निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव व कानून का शासन सुनिश्चित हो।

    संविधान के अनुच्छेद 14,19 और 21 में मिले मौलिक अधिकार

    संविधान के अनुच्छेद 14,19 और 21 में मिले मौलिक अधिकार व जन प्रतिनिधित्व कानून के प्रविधान लागू होना सुनिश्चित हो। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि चुनाव आयोग द्वारा फार्म 17सी की जानकारी सार्वजनिक न करना चुनावी प्रक्रिया में पब्लिक ट्रस्ट को कम करता है और चुनावी प्रक्रिया के दूषित होने के बारे में चिंता उत्पन्न करता है।

    मतदाता पोलिंग एजेंट या अन्य चीजों पर निर्भर रहते हैं

    यह सूचना सार्वजनिक न करना आरटीआइ कानून का उल्लंघन है। मतदाता पोलिंग एजेंट या अन्य चीजों पर निर्भर रहते हैं। कहा गया है कि चुनाव आयोग यह सूचना उसी दिन सार्वजनिक डोमेन या सरकारी पोर्टल पर नहीं डालता।

    यह भी पढ़ें- क्या है फॉर्म 17सी, जिसका डेटा सार्वजनिक करने की मांग पर अड़ा है विपक्ष; यहां पढ़ें एक-एक सवाल का जवाब