Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Stampede: रेलवे स्टेशन पर कैसे हुई भगदड़? हाई लेवल कमेटी करेगी जांच, सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी पुलिस

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 12:30 PM (IST)

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ की जांच के लिए रेलवे ने हाई लेवल कमेटी बनाई है। उत्तर रेलवे के पीसीसीएम नरसिंह देव और पंकज गंगवार के नेतृत्व में जांच शुरू हो गई है। पूछताछ जारी है। इसके अलावा कमेटी ने रेलवे स्टेशन के सभी वीडियो फुटेज को सुरक्षित करने का आदेश दिया। बता दें कि इस घटना में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है।

    Hero Image
    नई दिल्ली में मची भगदड़ की जांच करेगी कमेटी (फोटो-पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से अचानक भगदड़ मच गई। इसमें 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए। अब इस घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो सदस्यीय समिति में पीसीसीएम, उत्तर रेलवे नरसिंह देव और पीसीएससी उत्तर रेलवे पंकज गंगवार शामिल हैं। कमेटी का गठन कल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच के लिए किया गया है। कमेटी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सभी वीडियो फुटेज सुरक्षित करने का आदेश दिया है। रेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। एचएजी जांच शुरू हो गई है। 

    रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने लिया घटना का जायजा

    रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के स्वजनों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

    घटना प्लेटफार्म नंबर 14/15 पर रात करीब साढ़े आठ बजे उस समय हुई, जब यहां प्रयागराज की ओर जाने वाली दो ट्रेनों का यात्री इंतजार कर रहे थे, लेकिन ये ट्रेनें नहीं पहुंचीं, जिससे प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ एकत्रित हो गई।

    रेल मंत्री ने कहा- स्थिति नियंत्रण में

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया,

    'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ पहुंच गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अचानक भीड़ को हटाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।'

    परिजनों को 10-10 लाख मुआवजे का एलान

    रेलवे ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को 2।5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता की जाएगी।

    सूत्रों ने कहा कि ट्रेनों के प्रस्थान में देरी और हर घंटे 1,500 सामान्य टिकटों की बिक्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अराजक स्थिति पैदा की होगी। साथ ही प्लेटफॉर्म बदलने के बारे में गलत एलान ने भी भ्रम पैदा किया होगा, जिसके कारण भगदड़ मची। फिलहाल हादसे के पीछ के कारणों का पता लगने के लिए जांच जारी है।

      यह भी पढ़ें: Delhi Stampede: ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदलने से स्थिति हुई बेकाबू, भगदड़ में चली गई 18 लोगों की जान; देखें तस्वीरें