दिल्ली में भारी बारिश से उड़ानों पर असर; पढ़ें इंडिगो, स्पाइसजेट और एअर इंडिया की एडवाइजरी
दिल्ली में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण हवाई यात्रा प्रभावित हुई है। इंडिगो स्पाइसजेट और एअर इंडिया ने यात्रियों को उड़ानों में देरी की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने 4 अगस्त तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसमें उत्तर-पश्चिम भारत कोंकण गुजरात असम अरुणाचल प्रदेश बिहार और मध्य प्रदेश शामिल हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने हंगामा मचा दिया है। मंगलवार की सुबह इस आसमानी आफत ने हवाई यात्रा को मुश्किल में डाल दिया।
इंडिगो, स्पाइसजेट और एअर इंडिया जैसी बड़ी एअरलाइंस ने यात्रियों को सावधान करते हुए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उड़ानों में देरी और सड़क यातायात में रुकावट की आशंका जताई गई है। मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है और यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति जरूर जांच लें।
इंडिगो ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, "दिल्ली में भारी बारिश की भविष्यवाणी है, जिससे उड़ानों में देरी और हवाई अड्डे तक पहुंचने में परेशानी हो सकती है। हम मौसम को तो नहीं बदल सकते, मगर आपकी यात्रा को आसान बनाने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे। कृपया अपनी उड़ान की स्थिति जांचें और हवाई अड्डे के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय लेकर निकलें।"
Travel Advisory
— IndiGo (@IndiGo6E) July 29, 2025
🌂 A Rainy Day Reminder
With heavy rainfall expected over #Delhi, we’re seeing a chance of delays and slower traffic to and from the airport.
While we can’t control the skies, we’re doing everything possible to keep your journey steady on the ground.…
एअरलाइंस की चेतावनी, यात्रियों से सतर्क रहने की अपील
स्पाइसजेट ने भी दिल्ली और धर्मशाला में खराब मौसम का जिक्र करते हुए एक्स पर लिखा, "खराब मौसम के कारण दिल्ली (DEL) और धर्मशाला (DHM) से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति http://spicejet.com/#status पर जांच लें।"
इसी तरह, एअर इंडिया ने भी चेतावनी दी, "तेज हवाएं और बारिश दिल्ली में उड़ानों को प्रभावित कर सकती हैं। हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय रखें।"
#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) July 29, 2025
Gusty wind and rain may impact flight operations to and from Delhi this morning.
Please check your flight status here https://t.co/ZRtxRBbSY7… before heading to the airport and allow extra time for your journey.
देशभर में बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 4 अगस्त तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। उत्तर-पश्चिम भारत में पूर्वी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में 29 जुलाई को अति भारी बारिश की आशंका है। उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में भी भारी बारिश होगी। पश्चिमी भारत में कोंकण और गुजरात में 29 जुलाई को भारी बारिश और अगले 6-7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।
उत्तर-पूर्वी भारत में असम और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। पूर्वी और मध्य भारत में बिहार और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और आंधी की संभावना है।
दक्षिण भारत में भी बारिश ने किया हाल-बेहाल
दक्षिणी भारत में केरल और तटीय कर्नाटक में 29-30 जुलाई को भारी बारिश होगी, साथ ही 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलेंगी। अगले एक हफ्ते तक देश के ज़्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी की संभावना है।
IMD के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और पूर्वी भारत में अगले कुछ दिनों तक व्यापक बारिश होगी। मध्य और दक्षिणी भारत में भी छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश का अनुमान है।
बुधवार को पूर्वी राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है।
यह भी पढ़ें: 'जब पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते तो पाक के साथ क्रिकेट मैच क्यों', केंद्र पर बरसे ओवैसी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।