Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NewsClick Case: न्यूजक्लिक मामले में पुलिस ने कंपनी के पूर्व कर्मचारी के घर की छापेमारी, लैपटॉप-फोन किया जब्त

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Sat, 07 Oct 2023 05:43 AM (IST)

    Kerala News दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को मलयाली पत्रकार और न्यूजक्लिक की पूर्व कर्मचारी अनुषा पाल के आवास पर छापेमारी की और उनका लैपटाप एवं फोन जब्त कर लिया। दिल्ली पुलिस की तीन सदस्यीय टीम ने उनका बयान भी दर्ज किया। पाल ने मीडिया को बताया कि उनसे न्यूजक्लिक और माकपा के साथ उनके जुड़ाव के बारे में पूछताछ की गई।

    Hero Image
    केरल में न्यूजक्लिक की पूर्व कर्मचारी के घर पर छापेमारी (फाइल फोटो)

    पथनमथिट्टा,एजेंसी। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को मलयाली पत्रकार और न्यूजक्लिक की पूर्व कर्मचारी अनुषा पाल के आवास पर छापेमारी की और उनका लैपटाप एवं फोन जब्त कर लिया। दिल्ली पुलिस की तीन सदस्यीय टीम ने उनका बयान भी दर्ज किया। पाल ने मीडिया को बताया कि उनसे न्यूजक्लिक और माकपा के साथ उनके जुड़ाव के बारे में पूछताछ की गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्होंने कृषि कानून विरोधी प्रदर्शन, एनआरसी-सीएए विरोधी प्रदर्शन या केंद्र सरकार के कोरोना प्रबंधन के बारे में रिपोर्टिंग की थी। पाल ने कहा कि यह संगठन और उसके कर्मचारियों को धमकाने की साजिश है, जो नरेन्द्र मोदी सरकार और आरएसएस के खिलाफ आवाज उठाते हैं।

    पाल ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उनसे पूछा कि क्या वह माकपा के दिल्ली राज्य सचिव केएम तिवारी को जानती हैं। इस पर उन्होंने कहा कि वह उन्हें जानती हैं। वह माकपा के राज्य सचिव हैं। मैं माकपा की कार्यकर्ता हूं।