Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने जोधपुर से कार चोर को पकड़ा, मुख्य सरगना की तलाश जारी

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:34 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने जोधपुर से एक कार चोर पप्पू नायक को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर तीन चोरी की कारें बरामद की गई हैं। पुलिस ने उसके पास से नकद मोबाइल फोन और फास्टैग भी बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि वह इन कारों को सादिक नाम के व्यक्ति को बेचता था। पुलिस सादिक की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने जोधपुर से कार चोर को पकड़ा (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (एएटीएस) ने राजस्थान के जोधपुर से एक कार चोर को पकड़ा है।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर तीन चोरी की कारें बरामद कीं है।

    पकड़ा गया आरोपी जोधपुर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र का निवासी पप्पू नायक है दिल्ली एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम की दविश के समय वह भागने की कोशिश भी कर रहा था लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस उसे अपने साथ जोधपुर से दिल्ली ले गई है जहां उससे आगे की पूछताछ की जा रही है । वाहन चोरी की इस गैंग के एक अन्य साथी के भी तलाश पुलिस कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने एक चोरी की फॉर्च्यूनर कार, दो क्रेटा कारें, चोरी की गाड़ी के लिए अग्रिम भुगतान के रूप में प्राप्त 3,50,000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और एक फास्टैग बरामद किया। चोरी की गई कारें जोधपुर और बाडमेर से बरामद की गईं।

    सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दी गई दबिश

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिंदापुर इलाके से चोरी हुई एक क्रेटा कार के मामले में वाहन के एनएच-8 पर एक टोल प्लाजा से जानकारी की पुष्टि हुई। इसके बाद अन्य स्थानों के भी सीसीटीवी फुटेज और आरोपी के जोधपुर पाबूपुरा इलाके तक पहुंचकर टीम ने दबिश दी।

    प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने गाड़ी के फास्ट्रेक को बदलकर टोल पर किया था। आरोपी पप्पू नायक ने यह बताया कि इन कारों को वह सादिक नाम के एक व्यक्ति को बेचता था, जो की चोरी की कर बेचने का गिरोह चलाता है। पुलिस सादिक की भी तलाश कर रही है।

    Air India Plane Crash: पायलट सभरवाल के 91 वर्षीय पिता ने सरकार को लिखा पत्र, कर दी ये बड़ी मांग