Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '11 दिसंबर के बाद आवास पर मिलूंगीं', शराब घोटाले में CBI के नोटिस पर बोलीं KCR की बेटी कविता

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 05 Dec 2022 11:58 AM (IST)

    Delhi liquor policy scam Case तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता चंद्रशेखर ने केंद्रीय जांच ब्यूरो को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि वे 6 दिसंबर को एक कार्यक्रम में व्यस्त है जिसके कारण वे मिल नहीं पाएंगी।

    Hero Image
    '6 दिसंबर को मैं हुं बिजी, 11 के बाद अपने आवास पर मिलूंगीं', CBI के नोटिस पर कविता का जवाब

    हैदराबाद, एजेंसी। Delhi liquor policy scam: दिल्ली के शराब घोटाले मामले को लेकर तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता चंद्रशेखर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार यानी 6 दिसंबर को तलब किया है। इसी का जवाब देते हुए अब कविता ने सीबीआई को पत्र लिख पूछताछ को टालने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कविता ने सोमवार को अपने पत्र में लिखा है कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह 6 दिसंबर के बजाय 11-15 दिसंबर (13 तारीख को छोड़कर) के दौरान अधिकारियों से मिल सकेंगी। उन्होंने लिखा है कि वे 6 दिसंबर को पेश नहीं हो सकेंगी।

    जांच एजेंसी को लिखा पत्र

    जांच एजेंसी को लिखे पत्र में, कविता ने लिखा है कि उन्होंने एफआइआर कॉपी के साथ-साथ मामले के संबंध में वेबसाइट पर उपलब्ध शिकायत को देखा है और उनका नाम किसी भी तरीके से कहीं भी नहीं आया है।

    सीबीआई को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा, 'मैं अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण 6 दिसंबर, 2022 को मिलने की स्थिति में नहीं हूं। मैं आपसे इस महीने की 11, 12 या 14 या 15 तारीख को, जो भी सुविधाजनक हो, हैदराबाद में मेरे आवास पर मिल सकूंगी। कृपया जल्द से जल्द इसकी पुष्टि की जाए।' बता दें कि कविता ने ये पत्र राघवेंद्र वत्स, शाखा प्रमुख/डीआईजी, सीबीआई, एसीबी दिल्ली को संबोधित करते हुए लिखा है।

    Weather Update Today: दिल्ली और यूपी-बिहार में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें अपने राज्य का मौसम अपडेट

    सीबीआइ ने जारी किया था नोटिस

    कविता तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस की एमएलसी हैं। सीबीआइ ने दिल्ली के शराब घोटाले में उनको 6 दिसंबर को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। कविता ने कहा कि वे 6 दिसंबर को पेश नहीं हो सकेंगी और सीबीआइ उनसे किसी भी तारीख में अपने हैदराबाद आवास पर मिल सकते हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा, 'मैं कानून का पालन करने वाली नागरिक हूं और जांच में सहयोग करूंगी। जांच में सहयोग करने के लिए मैं बताई गई किसी भी तारीख को आपसे मिलूंगी।'

    दिल्ली के शराब घोटाले मामले में कविता का आया नाम

    दिल्ली के शराब घोटाले में कथित रिश्वत पर दिल्ली की एक अदालत में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एक रिमांड रिपोर्ट में उसका नाम सामने आने के बाद, कविता ने कहा था कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। सीबीआई ने 25 नवंबर को इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ अपना पहला आरोपपत्र दायर किया था।

    जी-20 सम्मेलन का कार्यक्रम तय करने के लिए आज होगी सर्वदलीय बैठक, पीएम मोदी भी होंगे शामिल