सुप्रीम कोर्ट परिसर में जानवरों और पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था, CJI ने अनाज से भरे बर्तन रखने के दिए थे निर्देश
दिल्ली में प्रचंड गर्मी और तन झुलसाती लू के बीच सुप्रीम कोर्ट परिसर में पक्षियों और छोटे जानवरों के लिए पर्याप्त पानी और अनाज की व्यवस्था की गई है। शीर्ष अदालत के अधिकारी ने बताया कि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने पक्षियों एवं गिलहरी जैसे छोटे जानवरों के लिए पानी और अनाज से भरे बर्तन रखने के निर्देश दिए थे।

पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली में प्रचंड गर्मी और तन झुलसाती लू के बीच सुप्रीम कोर्ट परिसर में पक्षियों और छोटे जानवरों के लिए पर्याप्त पानी और अनाज की व्यवस्था की गई है। शीर्ष अदालत के अधिकारी ने बताया कि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने पक्षियों एवं गिलहरी जैसे छोटे जानवरों के लिए पानी और अनाज से भरे बर्तन रखने के निर्देश दिए थे। कुछ समय पहले उन्होंने परिसर में इस प्रकार की व्यवस्था का प्रबंध करने के लिए स्थान चिह्नित करने को कहा था।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इन स्थानों पर अनाज और पानी की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।