Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सुप्रीम कोर्ट परिसर में जानवरों और पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था, CJI ने अनाज से भरे बर्तन रखने के दिए थे निर्देश

    Updated: Fri, 31 May 2024 07:17 PM (IST)

    दिल्ली में प्रचंड गर्मी और तन झुलसाती लू के बीच सुप्रीम कोर्ट परिसर में पक्षियों और छोटे जानवरों के लिए पर्याप्त पानी और अनाज की व्यवस्था की गई है। शीर्ष अदालत के अधिकारी ने बताया कि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने पक्षियों एवं गिलहरी जैसे छोटे जानवरों के लिए पानी और अनाज से भरे बर्तन रखने के निर्देश दिए थे।

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट परिसर में पक्षियों और छोटे जानवरों के लिए पर्याप्त पानी और अनाज की व्यवस्था की गई है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली में प्रचंड गर्मी और तन झुलसाती लू के बीच सुप्रीम कोर्ट परिसर में पक्षियों और छोटे जानवरों के लिए पर्याप्त पानी और अनाज की व्यवस्था की गई है। शीर्ष अदालत के अधिकारी ने बताया कि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने पक्षियों एवं गिलहरी जैसे छोटे जानवरों के लिए पानी और अनाज से भरे बर्तन रखने के निर्देश दिए थे। कुछ समय पहले उन्होंने परिसर में इस प्रकार की व्यवस्था का प्रबंध करने के लिए स्थान चिह्नित करने को कहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इन स्थानों पर अनाज और पानी की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है।