Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नजीब जंग छोड़ गए सरकार से 'जंग' का मसाला

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2016 12:16 AM (IST)

    दिल्ली सरकार की एक सौ फाइलों को राजनिवास में रोक लिया गया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली, वी.के.शुक्ला। उपराज्यपाल के पद से अचानक इस्तीफा देकर दिल्ली के राजनीतिक माहौल में एकाएक गर्मी पैदा कर देने वाले नजीब जंग जाते-जाते दिल्ली सरकार से जंग का मसाला छोड़ गए हैं। दिल्ली सरकार की एक सौ फाइलों को राजनिवास में रोक लिया गया है। इन फाइलों पर फैसला लेने का काम उन्होंने नए उपराज्यपाल के लिए छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये वे फाइलें हैं जिनमें निकली कमियों को आधार मानकर यदि कोई फैसला लिया जाता है तो सीधे तौर पर दिल्ली सरकार का कामकाज प्रभावित होगा। इसमें नियुक्तियों से संबंधित भी कुछ फाइलें हैं और कुछ ऐसी भी हैं जिनके माध्यम से सरकार के कुछ मंत्रियों को निशाना बनाया गया है। जिसमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का भी नाम है।

    संविधान का उल्लंघन करते हैं केजरीवाल, कभी नहीं किया 'जंग' का सम्मान: भाजपा

    नजीब जंग को कुछ दिन पहले ही शुंगलू कमेटी ने दिल्ली सरकार की 400 फाइलों की जांच रिपोर्ट सौंपी थी। इन फाइलों में से 300 फाइलें उपराज्यपाल के इस्तीफे से एक दिन पहले सरकार को भेज दी गई थीं। इनमें से कई फाइलों पर राजनिवास की टिप्पणी है कि उन मामलों में उपराज्यपाल से अनुमति क्यों नहीं ली गई? कई फाइलों में कोई गड़बड़ी नहीं है मगर कमी यह पाई गई है उपराज्यपाल से अनुमति नहीं ली गई।

    नजीब के इस्तीफे से भी जंग थमने के नहीं आसार, अब तनाव में AAP सरकार