Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Excise Policy: YSR कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव गिरफ्तार, ED ने कसा शिकंजा

    Delhi Excise Policy Case प्रवर्तन निदेशालय ने वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा को आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया है। मगुंटा के तार इस कथित घोटाले से जुड़े होने का शक है।

    By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sat, 11 Feb 2023 09:37 AM (IST)
    Hero Image
    Delhi Excise Policy Case YSR Congress के सांसद का बेटा गिरफ्तार

    नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी और सीबीआई लगातार अपना शिकंजा कसते नजर आ रहे हैं। आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वाईएसआरसीपी (YSR Congress) के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुन्टा को गिरफ्तार किया है। मगुंटा के तार इस कथित घोटाले से जुड़े होने का शक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तारी

    अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ओंगोले मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद के बेटे राघव मगुंटा को गिरफ्तार किया है।

    एक सप्ताह में तीसरी गिरफ्तारी

    जानकारी के अनुसार राघव मगुंटा को शुक्रवार शाम को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया गया। ईडी उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश कर सकती है, जहां संघीय जांच एजेंसी उनकी हिरासत की मांग करेगी। ईडी द्वारा इस मामले में यह नौवीं और इस सप्ताह तीसरी गिरफ्तारी है।

    पंजाब के पूर्व विधायक के बेटे भी हिरासत में

    एजेंसी ने इस सप्ताह पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा ​​के बेटे गौतम मल्होत्रा ​​और रथ प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक एक विज्ञापन कंपनी के निदेशक राजेश जोशी को सप्ताह के शुरुआत में गिरफ्तार किया था। ईडी ने आरोप लगाया था कि शराब खुदरा विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं और निर्माताओं का 'साउथ ग्रुप' नामक एक कार्टेल अब रद्द की जा चुकी दिल्ली की आबकारी नीति के हिस्से के रूप में बनाया गया था और पिता और पुत्र की जोड़ी इसका हिस्सा थी।

    मनीष सिसोदिया भी घेरे में

    ईडी ने पिछले साल एक सांसद से जुड़े परिसरों की भी तलाशी ली थी। ईडी ने अब तक इस मामले में दो चार्जशीट भी दायर की हैं। बता दें कि आबकारी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सीबीआई की प्राथमिकी के बाद सामने आया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सरकार के अन्य आबकारी अधिकारियों को सीबीआई और ईडी की शिकायतों में आरोपी बनाया गया था।