Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की अदालत ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को 10 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा

    By Versha SinghEdited By: Versha Singh
    Updated: Wed, 08 Mar 2023 08:21 AM (IST)

    दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को पश्चिम बंगाल पशु तस्करी मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को 10 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है। अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर एक याचिका पर आदेश पारित किया।

    Hero Image
    टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को 10 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा

    नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को पश्चिम बंगाल पशु तस्करी मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को 10 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है।

    अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर एक याचिका पर आदेश पारित किया, जिसमें आरोपी की 14 दिन की हिरासत की मांग की और कहा कि आरोपी से पूछताछ की आवश्यकता है।

    विशेष न्यायाधीश राकेश कुमार ने एजेंसी को निर्देश दिया, जिसका प्रतिनिधित्व विशेष लोक अभियोजक नीतेश राणा कर रहे थे, आरोपी को 10 मार्च को नियमित अदालत में पेश करने का निर्देश दिया।

    पश्चिम बंगाल के जोका-ईएसआई अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें नई दिल्ली जाने के लिए फिट पाया, जिसके बाद ईडी ने मंगलवार को गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता मोंडल को हिरासत में ले लिया।

    एजेंसी ने कहा कि ईडी के अधिकारी केंद्रीय बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय राजधानी के लिए उड़ान भरने के लिए मंडल को सीधे शहर के हवाईअड्डे ले गए।

    टीएमसी के बीरभूम जिला अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी मोंडल को इससे पहले सीबीआई ने संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था।

    यह भी पढ़ें- अफगान लोगों के लिए 20 हजार मीट्रिक टन गेहूं भेजेगा भारत, गंभीर भुखमरी से जूझ रही दो-तिहाई आबादी

    यह भी पढ़ें- ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी बनी वायुसेना में लड़ाकू इकाई की पहली महिला कमांडर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें