Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में आई कमी, 24 घंटे में 268 नए मामले आए

    By Ashisha RajputEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2022 07:04 PM (IST)

    Delhi Corona News दिल्ली में बीते 24 घंटे में करीब 268 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 421 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हुए हैं। रा इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 1819 हो गई है।

    Hero Image
    बीते 24 घंटे में कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या 1,819 हो गई है

    नई दिल्ली, एएनआइ। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कई दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। वहीं सोमवार को कोरोना संक्रमण की रफ्तार में काफी कमी आई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के महज 268 नए केस सामने आए हैं। वहीं संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने नए मामले के आंकड़ों को साझा किया, जिसमें बताया गया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या 1,819 हो गई है और 421 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना के दो हजार नए मामले मिले, 46 मौतें

    उधर, कोरोना संक्रमण के मामलों में स्थिरता बनी हुई है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 2,022 नए मामले मिले हैं जो एक दिन पहले की तुलना में दो सौ से ज्यादा कम हैं। इस दौरान 46 मौतें भी दर्ज की गई हैं, जिनमें 43 मौतें अकेले केरल से हैं। सक्रिय मामलों में 123 की गिरावट आई है और इनकी संख्या 14,832 रह गई है जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। मरीजों के उबरने की दर 98.75 प्रतिशत और मृत्युदर 1.22 प्रतिशत पर बरकरार है। दैनिक संक्रमण दर 0.69 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.49 प्रतिशत है। कोविन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना रोधी वैक्सीन की अब तक कुल 192.35 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।