Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसों पर संकट: दिल्‍ली और आसपास के इलाकों का एक्‍यूआई लेवल और हुआ खराब, इनका रखें खास ख्‍याल

    दिल्‍ली और इससे सटे इलाकों में वायु प्रदूषण का स्‍तर इस कदर खतरनाक हो गया है कि इसकी वजह से कई लोगों को सांस लेने में दिक्‍कत तक होने लगी है। इसके चलते एहतियाती कदम भी उठाए जा रहे हैं।

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 15 Nov 2021 11:49 AM (IST)
    Hero Image
    और खतनाक होता जा रहा है वायु प्रदूषण

    नई दिल्‍ली (जेएनएन)। उत्‍तर भारत के राज्‍यों में खासतौर पर दिल्‍ली और इससे सटे अन्‍य राज्‍यों के इलाकों में दिवाली के बाद से लगातार वायु प्रदूषण का स्‍तर बेतहाशा बढ़ता हुआ रिकार्ड किया जा रहा है। आलम ये है कि सुबह से ही हवा में मौजूद जहरीले कणों और नमी की वजह से जो स्‍माग की स्थिति बनी है उसकी वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्‍कत आ रही है। इस तरह का मौसम उन लोगों के लिए अधिक नुकसानदेह है जिन्‍हें अस्‍थमा की दिक्‍कत है या फिर वो दिल की बीमारी से पीडि़त हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    aqicn.org15 के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 15 नवंबर की सुबह 11 बजे ग्रेटर नोयडा के नालेज पार्क में 461, ग्रेटर नोयडा 461, नोयडा सेक्‍टर 62 में 447, आनंद विहार 410, शाहदरा में 356, पटपड़गंज में 313, सोनिया विहार में 317,झिलमिल में 354, मंदिर मार्ग 352, द्वारका में 415, पूसा में 455, वजीरपुर में 401 रिकार्ड किया गया है।

    10 बजे भी एक्‍यूआई का स्‍तर करनाल में 606, बागपत में 425, लोनी में 696, मेरठ में 525, बुलंदशहर में 628, मुरादाबाद में 398, भिवाड़ी में 330, चरखी दादरी में 302, नारनौल में 553, मेरठ में 525,करनाल में 395 रिकार्ड किया गया है। 

    aqicn.org के मुताबिक सोमवार की सुबह 6 बजे दिल्‍ली से सटे उत्‍तर प्रदेश के लोनी इलाके में एक्‍यूआई का स्‍तर 999 रिकार्ड किया गया है, जो बेहद खतरनाक स्थिति है। ऐसी स्थिति में बुजुर्गों का विशेष ध्‍यान रखने की जरूरत है। दिल्‍ली की ही यदि बात करें तो सोनिया विहार में आज सुबह 6 बजे ही एक्‍यूआई का स्‍तर 304 पर रिकार्ड किया गया । इसी तरह नरेला में 373, बवाना में 318, सत्‍यवती कालेज 247, बुराड़ी में 160, जहांगीरपुरी 362, दिल्‍ली इस्‍टीट्यूट आफ टूल 291, मंदिर मार्ग पर 210 और आनंद विहार पर 293, शाहदरा में 279 रिकार्ड किया गया है। 

    इसी तरह उत्‍तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा में सोमवार सुबह 7 बजे 212 रिकार्ड किया गया है। यहां के ही नालेज पार्क के इलाके में वायु प्रदूषण या एक्‍यूआई का स्‍तर बेहतर पाया गया है। यूपी के बुलंदशहर में 322, मेरठ में 370, और बागपत में 476 रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा हरियाणा के चरखी दादरी में 311, फरीदाबाद में 280, बल्‍लबगढ़ में 211 रिकार्ड किया गया है। बिहार के पटना में एक्‍यूआई का स्‍तर 403 रिकार्ड किया गया है। 

    जानकारों का कहना है कि ऐसे मौसम में कोरोना का वायरस भी अधिक समय तक बना रह सकता है। पिछले दिनों ही दिल्‍ली के एलएनजेपी अस्‍पताल के डाक्‍टर ने कहा था कि लोगों को ऐसे मौसम में कम से कम बाहर निकलने की जरूरत है। वहीं सुप्रीम कोर्ट भी वायु प्रदूषण को लेकर अपनी चिंता व्‍यक्‍त कर चुका है। यही वजह है कि दिल्‍ली सरकार ने अपने दफ्तरों को फिलहाल बंद करने और वर्क फ्राम होम कराने का आदेश दिया है। दिल्‍ली में स्‍कूलों को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है।  

    ये भी पढ़ें:-

    दिल्‍ली की खराब होती हवा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पहले ही जता चुका है कड़ा रुख