Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sainik School: देश में खुलेंगे 23 नए सैनिक स्कूल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया एलान

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साझेदारी मोड में 23 नए सैनिक स्कूल खोलने को मंजूरी दे दी है। इस पहल से सैनिक स्कूल सोसायटी के अंतर्गत साझेदारी मोड के तहत चलने वाले स्कूलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। यह पिछले पैटर्न के तहत चल रहे मौजूदा 33 सैनिक स्कूलों के अतिरिक्त हैं। स्कूल संबंधित शिक्षा बोर्डों से संबद्धता के अलावा सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में कार्य करेंगे।

    By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 16 Sep 2023 10:26 PM (IST)
    Hero Image
    Sainik School: देश में खुलेंगे 23 नए सैनिक स्कूल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया एलान (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, पीटीआई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साझेदारी मोड में 23 नए सैनिक स्कूल खोलने को मंजूरी दे दी है। इस पहल से सैनिक स्कूल सोसायटी के अंतर्गत साझेदारी मोड के तहत चलने वाले स्कूलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। यह पिछले पैटर्न के तहत चल रहे मौजूदा 33 सैनिक स्कूलों के अतिरिक्त हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में कार्य करेंगे नए स्कूल

    ये नए स्कूल संबंधित शिक्षा बोर्डों से संबद्धता के अलावा सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में कार्य करेंगे। साथ ही सोसायटी द्वारा निर्धारित साझेदारी मोड के नियमों और विनियमों का पालन करेंगे। अपने नियमित सहायक बोर्ड पाठ्यक्रम के अलावा सैनिक स्कूल पैटर्न के छात्रों को शैक्षणिक प्लस पाठ्यक्रम भी प्रदान करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Indian Air Force: 100 और स्वदेशी एलसीए मार्क 1ए लड़ाकू विमान खरीदेगी वायु सेना, IAF प्रमुख ने किया एलान

    100 नए सैनिक स्कूल होंगे स्थापित

    दरअसल, भारत सरकार ने एनजीओ, निजी स्कूलों, राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में छठी कक्षा से 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने की पहल को मंजूरी दी है। इसी क्रम में सैनिक स्कूल सोसायटी ने देश भर के 19 नए सैनिक स्कूलों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।

    100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने पीछे यह है उद्देश्य

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने के पीछे का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सशस्त्र बलों में शामिल होने सहित बेहतर करियर के अवसर प्रदान करना है। यह निजी क्षेत्र को आज के युवाओं को कल के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रशिक्षित कर राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम करने का अवसर प्रदान करता है।

    यह भी पढ़ें- 'कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को मिलनी चाहिए सहायता' कोविड-19 योजनाओं को लेकर SC का केंद्र को अहम सुझाव