Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्री ने एनसीसी के पूर्व कैडेटों के साथ की बैठक, बोले- इनके मार्गदर्शन से राष्ट्रीय विकास के लक्ष्य को मिलेगी गति

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर पूर्व छात्र संघ (एनसीसीएए) की पहली शासी परिषद बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि पूर्व कैडेटों के मार्गदर्शन से राष्ट्रीय विकास के लक्ष्य को गति देने में मदद मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस संघ के पहले सदस्य और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दूसरे सदस्य के रूप में पंजीकृत हैं।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 11 Jul 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    रक्षा मंत्री ने एनसीसी के पूर्व कैडेटों के साथ की बैठक (फोटो- एक्स)

     पीटीआई, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर पूर्व छात्र संघ (एनसीसीएए) की पहली शासी परिषद बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि पूर्व कैडेटों के मार्गदर्शन से राष्ट्रीय विकास के लक्ष्य को गति देने में मदद मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीसीएए, एनसीसी के पूर्व छात्रों का एक प्रमुख संघ है

    एनसीसीएए, एनसीसी के पूर्व छात्रों का एक प्रमुख संघ है, जिसका उद्देश्य पूर्व और वर्तमान कैडेटों को एक मंच पर लाकर राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी को बढ़ाते हुए दुनिया के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन के कार्य को आगे बढ़ाना है।

    पीएम मोदी संघ के पहले सदस्य

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस संघ के पहले सदस्य और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दूसरे सदस्य के रूप में पंजीकृत हैं। रक्षा मंत्री ने इस अवसर पर एनसीसी को देश के युवाओं के लिए एक आदर्श मंच बताया।

    उन्होंने पूर्व एनसीसी कैडेटों को भारत के मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत रहते हुए वे राष्ट्र के विकास में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्रीय विकास के लक्ष्य को गति देने के लिए अपने पूर्व कैडेटों के मार्गदर्शन को शामिल करने की आवश्यकता है।

    उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एनसीसीएए राष्ट्रीय कैडेट कोर को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा। रक्षा मंत्री ने एनसीसी से अपने कैडेटों के मूल्यों और गुणों को समाज के बड़े वर्ग तक पहुंचाने का आह्वान किया।

    रक्षा मंत्री ने एनसीसी कैडेट्स को लेकर कही ये बात

    उन्होंने कहा कि एनसीसी इन मूल्यों को उन युवाओं में स्थापित करती है जो एनसीसी से जुड़े हैं। हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि ये मूल्य उन लोगों तक पहुंचें जो एनसीसी में शामिल नहीं हो सके।