Rajnath Singh:' अभी तो ट्रेलर दिखाया, जरूरत पड़ने पर पूरी फिल्म दिखाएंगे...', भुज एअरबेस से राजनाथ सिंह की पाक को कड़ी चेतावनी
Rajnath Singh Gujarat Visit रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज भुज के दौरे पर हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा मंत्री पहली बार भुज पहुंचे हैं। ऐसे में पूरे देश की नजरें उनके इस दौरे पर टिकी हैं। वहीं भुज एअर फोर्स स्टेशन पर जवानों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। भुज एअर बेस के बाद रक्षा मंत्री स्मृतिवन का भी रुख करेंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के भुज (Rajnath Singh Gujarat Visit) एअरबेस पहुंच चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भुज में यह उनका पहला दौरा है। भुज एअरबेस पर रक्षा मंत्री सैनिकों की हौसलाअफजाई की है। इसके अलावा राजनाथ सिंह स्मृतिवन भी जाएंगे।
भुज एअरबेस के लिए उड़ान भरने से पहले रक्षा मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने अपने दौरे की जानकारी साझा की थी। वहीं भुज पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी भी दी है।
यह भी पढ़ें- तालिबान के साथ भारत का बड़ा कूटनीतिक दांव, जयशंकर ने अफगान विदेश मंत्री से पहली बार की बातचीत
#WATCH | Gujarat: Defence Minister Rajnath Singh arrives in Bhuj. He will interact with Air Warriors at Bhuj Air Force Station. Air Force chief Air Chief Marshal AP Singh has also arrived here with him. pic.twitter.com/wTNQL5i0yK
— ANI (@ANI) May 16, 2025
भुज में क्या बोले रक्षा मंत्री?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज में जवानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "आप सभी के बीच में आकर मुझे गौरव की अनुभूति हो रही है। यह भुज 1965 और 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का साक्षी रहा है। आज एक बार फिर यह भुज पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का साक्षी बना है।"
ऑपरेशन सिंदूर नाम किसने दिया?
राजनाथ सिंह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर का नाम हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने दिया है। इस ऑपरेशन के दौरान जो कुछ भी भारतीय वायुसेना ने किया, उसपर सभी को गर्व है। भारतीय वायुसेना के लिए 23 मिनट काफी थे, पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंकी अजगर को कुचलने के लिए और वो आपने करके दिखाया है।"
राजनाथ सिंह ने कहा-
पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंकी अजगर को कुचलने के लिए 23 मिनट काफी थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया।
पाक ने भी ब्रह्मोस की शक्ति को स्वीकारा: राजनाथ सिंह
ब्रह्मोस मिसाइल पर बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, "अब भारत में बने अस्त्र और शस्त्र भी हमारी सैन्य शक्तियों का हिस्सा बन चुके हैं। ब्रह्मोस की ताकत को पाकिस्तान ने खुद स्वीकार कर लिया। ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया।" रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा। यह तो सिर्फ ट्रेलर था, अगर जरूरत पड़ी तो पाकिस्तान को पूरी पिक्चर भी दिखाएंगे।
#WATCH | Gujarat: Defence Minister Rajnath Singh says, "...Even Pakistan has accepted the power of BrahMos missile. There is an old saying in our country, "Din mein taare dekhna." Made in India BrahMos missile showed 'raat ke andhere mein din ka ujala' to Pakistan..."… pic.twitter.com/7iCwQ9X9fS
— ANI (@ANI) May 16, 2025
राजनाथ सिंह ने शेयर किया पोस्ट
भुज पहुंचने से पहले एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा "नई दिल्ली से भुज (गुजरात) के लिए निकल रहा हूं। भुज एअर फोर्स स्टेशन पर अपने वायुसेना के वीर योद्धाओं से बातचीत के लिए बेहद उत्सुक हूं। इसके बाद मैं स्मृतिवन का भी रुख करूंगा।"
Leaving New Delhi for Bhuj (Gujarat). Looking forward to interact with our courageous Air Warriors at Bhuj Air Force Station.
Also, I shall be visiting Smritivan - a memorial and museum envisioned by PM Shri @narendramodi as a tribute to those who lost their lives in the 2001…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 16, 2025
स्मृतिवन के बारे में बताया
रक्षा मंत्री ने अपनी पोस्ट में स्मृतिवन के बारे में भी बताया है। दरअसल इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। स्मृतिवन एक मेमोरियल और म्यूजियम है, जो 2001 के भूकंप में मारे गए लोगों की याद में बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।