Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam News: असम पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तेजपुर विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 31 Dec 2023 08:34 AM (IST)

    Assam News रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) आज असम के तेजपुर पहुंचे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दौरान तेजपुर विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि वह तेजपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान वहां के छात्रों से भी मिले।

    Hero Image
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज असम का किया दौरा (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) आज असम के तेजपुर पहुंचे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दौरान तेजपुर विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया। रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि वह तेजपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान वहां के छात्रों से बातचीत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह असम में तेजपुर विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। तेजपुर विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "असम ने देश को ऐसे-ऐसे आइकन दिए हैं जिन्होंने लगभग सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहराया... एक शिक्षक के तौर पर मैं युवाओं को जितना समझ पाया हूं उससे मैं इतना कह पाउंगा कि छात्रों में शिक्षकों से अधिक नयापन होता है..."

    'छात्रों में शिक्षकों से ज्यादा इनोवेशन होता है'

    तेजपुर विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''असम ने देश को ऐसे प्रतीक दिए हैं जिन्होंने कला, वीरता, धर्म, राजनीति और लगभग सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जहां तक मैं युवाओं को समझ पाया हूं, मैं कह सकता हूं कि छात्रों में शिक्षकों से ज्यादा इनोवेशन होता है...।''

    राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर असम जाने की कही थी बात

    राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, "आज, 31 दिसंबर को मैं तेजपुर, असम में रहूंगा। तेजपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान वहां के छात्रों से बातचीत करूंगा।"

    रक्षा मंत्री के अलावा, गजराज कोर के कोर कमांडर और कई नागरिक और सैन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

    विश्वविद्यालय के अनुसार, उनके 21वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर, कुल 783 छात्रों को स्नातकोत्तर (पीजी) की डिग्री, 428 को स्नातक (यूजी) की डिग्री, पांच पीजी डिप्लोमा और 100 से अधिक शोधकर्ताओं को पीएचडी की डिग्री से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा माध्यमों के 23 विद्यार्थियों को भी डिग्री प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Mann Ki Baat: नए साल से पहले पीएम मोदी आज करेंगे 'मन की बात', राम मंदिर, फिट इंडिया और स्टार्टअप पर होगी चर्चा!

    यह भी पढ़ें- Happy New Year 2024 Wishes Shayari: नए साल की सबसे प्यारी शायरी से अपनों को दें नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं