Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना कमांडरों के सम्मेलन में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय सेना के वरिष्ठ अफसरों से की बातचीत

    By Nidhi AvinashEdited By:
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 03:30 PM (IST)

    Army Commanders Conference नई दिल्ली में आयोजित भारतीय सेना के कमांडरों के पांच दिवसीय सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे। बता दें कि सम्मेलन ...और पढ़ें

    Hero Image
    सेना कमांडरों के सम्मेलन में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    नई दिल्ली, एएनआइ। Army Commanders Conference: भारतीय सेना के कमांडरों का पांच दिवसीय सम्मेलन आज से नई दिल्ली में शुरू हो गया हैं। सम्मेलन के तीसरे दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे और भारतीय सेना के वरिष्ठ अफसरों के साथ बातचीत की। भारतीय सेना के अधिकारी के मुताबिक, सम्मेलन में सेना के शीर्ष अधिकारियों ने वर्तमान और उभरते सुरक्षा खतरों, परिवर्तन और लागू हथियार प्रणालियों में वृद्धि पर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच दिवसीय सम्मेलन में क्या-क्या होगा

    7 से 11 नवंबर तक होने वाले इस सम्मेलन में पाकिस्तान-चीन से लगी सीमा समेत राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर भी चर्चा किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 नवंबर को सेना के कमांडरों को संबोधित कर उनसे बातचीत करेंगे। इस दौरान भारतीय सेना के क्षमता विकास और सेना की तैयारियों की एक व्यापक समीक्षा की जाएगी।

    देश में टीवी चैनलों के लिए जारी किए गए नए दिशानिर्देश, सीधा प्रसारण के लिए पहले से नहीं लेनी होगी पूर्व अनुमति

    सम्मेलन में भारत-चीन संबंध को लेकर चर्चा

    न्यूज एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, सम्मेलन में समकालीन भारत-चीन संबंध के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए तकनीकी चुनौतियां विषय पर भी बातचीत की जाएगी। बता दें कि सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे की अध्यक्षता में सम्मेलन को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख विवेक राम चौधरी और रक्षा मंत्रालय के अन्य शीर्ष अधिकारी द्वारा संबोधित किया जाएगा।

    क्या है सैन्य कमांडर सम्मेलन

    जानकारी के लिए बता दें कि सैन्य कमांडर सम्मेलन साल में दो बार होता है। ये एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम होता है जिसमें सभी सेना कमांडर समेत भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होते हैं। ये सम्मेलन भारतीय सेना के ,सैन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बातचीत करने का एक औपचारिक मंच है।

    Malali Mosque Row: मलाली मस्जिद विवाद पर अदालत ने कहा, सर्वे की मांग वाला केस सुनवाई के योग्य