Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पहलगाम अटैक के 96 घंटे के भीतर ही हमले की फुल तैयारी में थी नेवी, INS विक्रांत से रक्षा मंत्री का बड़ा खुलासा

    Updated: Fri, 30 May 2025 12:54 PM (IST)

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में राजनाथ सिंह भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल युद्धपोत INS विक्रांत पर सवार दिख रहे हैं और इस फोटो में नौसेना के अधिकारी और जवान भी उनके साथ दिख रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बार-बार यह कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।

    Hero Image
    आईएएनएस पर दिखे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फोटो सोर्स- एएनआई एक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य टकराव के दौरान भारत की तीनों सेनाओं ने अपने पराक्रम का दमखम दिखाया। जहां भारतीय वायुसेना ने हवा से पाकिस्तान को घेर रखा था, तो वहीं भारतीय नौसेना ने पानी के जरिए शिकंजा कस रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एलान 10 मई को हो गया था, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बार-बार यह कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।

    INS पर दिखे रक्षा मंत्री

    इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में राजनाथ सिंह भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल युद्धपोत INS विक्रांत पर सवार दिख रहे हैं और इस फोटो में नौसेना के अधिकारी और जवान भी उनके साथ दिख रहे हैं।

    राजनाथ का बड़ा खुलासा

    उन्होंने कहा, "समुद्र में तैनात हमारे वेस्टर्न फ्लीट शिप ने आतंकवादी हमले के 96 घंटों के भीतर, वेस्टर्न और ईस्टर्न कोस्ट पर सरफेस टू सरफेस और सरफेस टू एअर मिसाइलें और टॉरपीडो से कई सफल फायरिंग की।"

    रक्षा मंत्री ने कहा, "लॉन्ग रेंज प्रिसिजन स्ट्राइक ने दुश्मन के खिलाफ हमारी इंटेंट एंड रेडीनेस को भी दिखाया और दुश्मन इसी से डिफेंसिव पोस्चर में आ गया।"

    'हो रहा है गर्व'

    इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा, "आज आईएएनएस विक्रांत पर अपने जांबाज नेवी के जवानों के बीच आकर मुझे बड़ी ख़ुशी हो रही है। मैं भारत की समुद्री शक्ति के गौरव INS विक्रांत पर खड़ा हूं, मेरे अंदर ख़ुशी के साथ-साथ एक गर्व और विश्वास का भाव भी है कि जब तक राष्ट्र की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा आपके मज़बूत हाथों में है, तब तक भारत को कोई तिरछी निगाहों से देख नहीं सकता।"

    उन्होंने कहा, "आज मैं यहां केवल रक्षा मंत्री के नाते नहीं आया हूं, बल्कि मैं यहां एक कृतज्ञ भारतीय के रूप में आया हूं। मैं आपके समर्पण को नमन करने, आपके शौर्य को सराहने और आपके परिश्रम को सलाम करने आया हूं।"

    ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

    राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कह, मैं आप सभी को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई देता हूं। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, तो हमारी सेना ने जिस गति, गहराई और स्पष्टता के साथ कार्रवाई की वह अद्भुत था।"

    उन्होंने कहा, "उसने न केवल आतंकवादियों को, बल्कि उन्हें पालने-पोसने वाले सरपरस्तों को भी स्पष्ट संदेश दे दिया, कि भारत अब सहन नहीं करता, भारत अब सीधा जवाब देता है।"

    'पाकिस्तान ने दुनिया से लगाई गुहार'

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "महज कुछ ही समय में हमने पाकिस्तान के आतंकी अड्डे और उसके इरादों को ध्वस्त कर दिया। हमारा प्रहार इतना तगड़ा था कि पाकिस्तान पूरी दुनिया से भारत को रोकने की गुहार लगाने लग गया।"

    उन्होंने कहा, "अंत में हमने अपनी शर्तों पर, मैं फिर दुहरा रहा हूं हमने अपनी शर्तों पर अपने मिलिट्री एक्शन को रोका है। अभी तो हमारी सेनाओं ने अपनी आस्तीनें पूरी मोड़ी भी नहीं थी, अभी तो हमने अपना पराक्रम दिखाना शुरू भी नहीं किया था।"

    इनपुट- एएनआई।