Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मनिरपेक्षता पर जारी राजनीति बेमानी : वेंकैया नायडू

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Fri, 27 Nov 2015 05:00 PM (IST)

    संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर बेमतलब की बयानबाजी हो रही है। केंद्र सरकार को इस शब्द पर कोई आपत्ति नहीं है,

    Hero Image

    नई दिल्ली। संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर बेमतलब की बयानबाजी हो रही है। केंद्र सरकार को इस शब्द पर कोई आपत्ति नहीं है, संसद में सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सिर्फ धर्मनिरपेक्षता के दुरुपयोग की बात कही थी। भारत की परंपरा में, नागरिकों में धर्मनिरपेक्षता कूट कूट कर भरी है। कुछ लोग निहित स्वार्थ के लिए धर्मनिरपेक्ष शब्द पर राजनीति कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि लोकसभा में सोमवार को पहले संविधान दिवस की चर्चा शुरू करते हुए कहा था कि सबसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष शब्द का दुरुपयोग हुआ है। उन्होंने कहा था कि संविधान की प्रस्तावना में इस शब्द का जिक्र नहीं था। संविधान में संशोधन के बाद समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष शब्द को जोड़ा गया। हालांकि राजनाथ सिंह के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ होने पर वो केंद्र सरकार का पूरजोर विरोध करेगी।

    यह भी पढ़ें : राजनाथ के बयान पर सोनिया का पलटवार,बोली-खतरे में है संविधान