Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP: खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, तीन गंभीर घायल

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 10:48 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के सीधी जिले में नेशनल हाइवे 39 पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना बहरी थाना क्षेत्र के पास हुई जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। मृतकों में दो जेठुला गांव के निवासी और एक राहतगढ़ सागर का टेंट कर्मचारी शामिल हैं।

    Hero Image
    सीधी में नेशनल हाइवे 39 पर भीषण सड़क हादसा,

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल हाइवे 39 में गुरुवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो टेंट सामान लोड खड़े ट्रक में टकरा गई। हादसे में तीन लोग की दर्दनाक मौत हो गई तो वही तीन गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है। बोलेरो वाहन जेठूला गांव निवासी जगदीश जायसवाल के नाम से रजिस्टर्ड है। मौके पर संतोष कोली पुलिस अधीक्षक, प्रिया पाठक एसडीएम, राजेश पांडे थाना प्रभारी समेत तमाम अमला मौजूद रहा।

    खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो

    बता दें कि शुक्रवार को बहरी में मुख्यमंत्री मोहन यादव का कार्यक्रम तय है। जिसे लेकर तैयारियां की जा रही थी। उसी दौरान प्रिन्स पुत्र जगलाल जायसवाल 20 बर्ष, अजय पुत्र जगदीश जायसवाल 20 बर्ष, बालकृष्ण पुत्र बाबूलाल प्रजापति 30 बर्ष, गीता पुत्र रघुनाथ जायसवाल 55 बर्ष, धमेंद्र पुत्र चूड़ामणि जायसवाल 25 बर्ष सभी निवासी जेठुला बोलेरो में सवार होकर तेज रफ्तार से आ रहे थे।

    जहां सड़क में खड़े टेंट सामान के लोड ट्रक में टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गीता पुत्र रघुनाथ जायसवाल 55 बर्ष, धमेंद्र पुत्र चूड़ामणि जायसवाल 25 बर्ष दोनों निवासी जेठुला और ट्रक के पास खड़े शोएब पुत्र शाहिद खान 18 बर्ष निवासी राहतगढ़ सागर (टेंट वाला) की मौके में दर्दनाक मौत हो गई , तो वही प्रिन्स पुत्र जगलाल जायसवाल 20 बर्ष, अजय पुत्र जगदीश जायसवाल 20 बर्ष, बालकृष्ण पुत्र बाबूलाल प्रजापति 30 बर्ष को गंभीर चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है। जगदीश जायसवाल ने बताया कि उनके बेटे प्रिंस जायसवाल कार लेकर घर से निकला था। शुरुआत में उनके साथ दो लोग सवार थे, लेकिन रास्ते में कुछ और लोग बैठ गए।

    जिला अस्पताल पहुंचे पूर्व मंत्री

    घटना की जानकारी लगते ही पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन से बातचीत किया। इनका कहना बोलेरो गाड़ी खड़े ट्रक में टकरा गई। जिससे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो तो वही तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    यह भी पढ़ें- साहब मैं जिंदा हूं... 'लाश' उठाने की तैयारी के बीच अचानक खड़ा हुआ व्यक्ति; पुलिस भी रह गई सन्न