Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीस हजारी कोर्ट में मिली वकील की लाश, पांच लोग हिरासत में

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Fri, 17 Apr 2015 01:49 PM (IST)

    दिल्‍ली के तीस हजारी कोर्ट में आज सुबह एक वकील का शव मिलने से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया है। मृतक वकील का नाम राजीव शर्मा बताया जा रहा है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में आज सुबह एक वकील का शव मिलने से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। मृतक वकील का नाम राजीव शर्मा है, जिनकी लाश सुबह कोर्ट के पीछे लॉयर्स चैंबर्स के टी ब्लॉक में सुबह मिली। मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने के ब्लॉक के पास स्थित चौधरी ढाबे में काम करने वाले कर्मचारी बहादुर, सुनील समेत पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, सभी छह जिला अदालतों के बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति की घोषणा के बाद आज राजधानी में सभी वकील हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके चलते अदालतों में कामकाज ठप्प पड़ा है।

    पुलिस के एक आला अधिकारी के अनुसार, मृतक के शव को देखकर लग रहा है कि किसी धारदार हथियार से उस पर हमला किया गया। शव के सिर पर गहरी चोट के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार हत्या से पहले राजीव की किसी के साथ मारपीट होने का संदेह भी है। शुरुआती जांच में हत्या की आशंका लग रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

    पढ़ें - वकील ने जज से की बदतमीजी, काटेंगे जेल

    पढ़ें - वकीलों का अब प्रेमी जोड़ों के लिए मैरिज पैकेज