Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tripura: त्रिपुरा में प्यार बना दुश्मन, युवक की हत्या कर आइसक्रीम फ्रीजर में रखा शव

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 12 Jun 2025 06:41 AM (IST)

    त्रिपुरा में प्रेम प्रसंग के चलते 26 वर्षीय एक युवक की हत्या कर दी गई और उसके शव को आइसक्रीम फ्रीजर में रख दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक का एक 20 वर्षीय महिला के साथ रिश्ता था। मृतक का शव राजधानी से करीब 120 किलोमीटर दूर धलाई जिले के गंदाचेरा बाजार में आइसक्रीम फ्रीजर में छिपाकर रखे ट्रॉली बैग में भरा हुआ मिला।

    Hero Image
    त्रिपुरा में प्रेम प्रसंग के चलते 26 वर्षीय एक युवक की हत्या कर दी गई (फोटो- एक्स)

     पीटीआई, अगरतला। त्रिपुरा में प्रेम प्रसंग के चलते 26 वर्षीय एक युवक की हत्या कर दी गई और उसके शव को आइसक्रीम फ्रीजर में रख दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक का एक 20 वर्षीय महिला के साथ रिश्ता था। दूसरी ओर महिला का चचेरा भाई उसके साथ रहना चाहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम त्रिपुरा के एसपी किरण कुमार ने कहा हाल ही में हुए झगड़े के बाद से युवक-युवती एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे और चचेरे भाई को इसकी भनक लग गई।

    गला घोंटकर हत्या कर दी

    पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने प्रेमी की हत्या की पूरी योजना बनाई और उसे आठ जून को पश्चिमी त्रिपुरा के दक्षिण इंदिरानगर में अपने एक रिश्तेदार के घर बुलाया। वहां पहले से मौजूद महिला का चचेरा भाई तीन अन्य लोगों की मदद से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने शव को ट्राली बैग में भर दिया।

    पुलिस ने बताया कि अगले दिन चचेरे भाई ने गंदाचेरा में रहने वाले अपने माता-पिता को अगरतला आने और ट्राली बैग अपने साथ ले जाने के लिए कहा। एसपी ने बताया कि इसके बाद उसके माता-पिता कार लेकर अगरतला आए और ट्राली बैग गंदाचेरा ले गए।

    दुकान में आइसक्रीम फ्रीजर में छिपा दिया शव

    उन्होंने शव को अपनी दुकान में आइसक्रीम फ्रीजर में छिपा दिया। चचेरा भाई महिला का शारीरिक शोषण करना चाहता था। वह जानता था कि जब तक उसका प्रेमी मौजूद है, तब तक वह ऐसा नहीं कर सकता, इसलिए उसने उसे मारने की साजिश रची।

    पुलिस ने जांच शुरू की और चचेरा भाई सबसे पहले गिरफ्तार हुआ

    एसपी ने कहा कि आरोपित पूर्वी अगरतला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बांकुमारी में महिला के घर अक्सर आता-जाता था। अधिकारी ने कहा कि मृतक के परिवार द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और चचेरा भाई सबसे पहले गिरफ्तार हुआ। उसके कबूलनामे के आधार पर बुधवार को पीडि़ता का शव फ्रीजर से निकाला गया। पोस्टमार्टम के बाद शव पीडि़त के परिवार को सौंप दिया गया।