Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nipah and Covid 19 Virus: निपाह वायरस और कोविड-19 को लेकर हाई अलर्ट पर है कर्नाटक का दक्षिण कन्नड़ जिला

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Thu, 09 Sep 2021 07:59 PM (IST)

    Nipah and Covid 19 Virus सात सितंबर को कर्नाटक सरकार ने राज्य में निपाह वायरस को फैलने से रोकने के लिए परामर्श जारी किया था। जिला प्रशासन को केरल से आने वालों पर नजर रखने का निर्देश दिया था।

    Hero Image
    जिला प्रशासन को केरल से आने वालों पर नजर रखने का निर्देश दिया था।

    मंगलुरु, एएनआइ। पड़ोसी राज्य केरल में निपाह वायरस और कोविड-19 के मामलों की रिपोर्ट के बीच कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त ने एक परामर्श जारी किया है। मंगलुरु जिला दंडाधिकारी कार्यालय द्वारा साझा की गई सूचना के अनुसार, दक्षिण कन्नड़ के लोगों को अक्टूबर के अंत तक आपात स्थितियों को छोड़कर केरल की यात्रा टालने का परामर्श दिया गया है। सभी कालेजों, स्कूलों या अन्य संस्थानों को अपने कर्मचारियों और विद्यार्थियों को शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं रहने को कहा गया है। सात सितंबर को कर्नाटक सरकार ने राज्य में निपाह वायरस को फैलने से रोकने के लिए परामर्श जारी किया था। जिला प्रशासन को केरल से आने वालों पर नजर रखने का निर्देश दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में निपाह के लिए जांच में 61 लोग निगेटिव मिले

    निपाह से मृत 12 वर्षीय बच्चे के संपर्क में आए 61 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा गेओर्गे ने गुरुवार को बताया कि 15 और लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव मिली है। इसके साथ ही जांच में निगेटिव पाए गए लोगों की संख्या 61 हो गई। कोझिकोड मेडिकल कालेज में अभी 64 लोग निगरानी में हैं। उनका स्वास्थ्य स्थिर है।

    बता दें कि केरल कोरोना वायरस के साथ ही निपाह वायरस के कहर से जूझ रहा है। इससे निपटने के लिए राज्य सरकार काफी सतर्क है। निपाह वायरस से निपटने को लेकर केरल की सरकार ने फील्ड सर्विलांस शुरू कर दिया है और कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर लोगों की जांच की जा रही है।

    गौरतलब है कि कोझिकोड में पिछले दिनों निपाह वायरस के कारण एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी, जिसके बाद राज्य सरकार काफी सतर्क हो गई। वहीं, अब कर्नाटक भी निपाह वायरस को लेकर सतर्कता दिखा रहा है। केरल से आने वाले लोगों पर खास नजर रखे जाने के आदेश जारी किए गए हैं।