Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में भी दैनिक जागरण व हिंदू संस्कृति का जलवा

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Sun, 18 Jun 2017 06:32 AM (IST)

    रेवाड़ी निवासी डॉ. कंवर सिंह ने अमेरिका प्रवास के कुछ दिन के अपने विशेष अनुभव जागरण से वाट्सएप पर साझा किए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमेरिका में भी दैनिक जागरण व हिंदू संस्कृति का जलवा

    महेश कुमार वैद्य, रेवाड़ी। अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना राज्य का मोरिशविले शहर। इसी के प्रोविडेंस पैलेस क्षेत्र में स्थित है सामुदायिक केंद्र। विजिटर वीजा पर जाने वाले भारतीय नागरिक प्रतिदिन शाम इसी केंद्र में लगभग दो घंटे तक गपशप करते हैं। इनमें अधिकांश उन लोगों के माता-पिता होते हैं, जिनके पुत्र-पुत्रवधू अमेरिकी बन चुके हैं। रेवाड़ी निवासी डॉ. कंवर सिंह भी उनमें से एक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     डॉ. सिंह ने अमेरिका प्रवास के कुछ दिन के अपने विशेष अनुभव जागरण से वाट्सएप पर साझा किए। सिंह का कहना है कि दैनिक जागरण व हिंदू संस्कृति का भी अमेरिका में जलवा है। डॉ. सिंह के अलावा इन दिनों हिसार के डॉ. आरएस यादव, गुरुग्राम के ज्ञानचंद व अंबाला के प्रो. जीएल शर्मा सहित हरियाणा के कई वरिष्ठ नागरिक कैरोलिना के इस शहर में रह रहे हैं। हर शाम मेल-मुलाकात होती है।

    छाया रहा दैनिक जागरण

    डॉ. कंवर सिंह के अनुसार पिछले दिनों जागरण को जब विभिन्न श्रेणी में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले, उस दिन दैनिक जागरण छाया रहा। एमएस बर्मी, डॉ. गुरदयाल सिंह व कई अन्य साथी चर्चा में मौजूद थे। डॉ. कंवर सिंह सहित अधिकांश का मानना था कि जागरण ने सामाजिक संस्कारों व सरोकारों पर जोर दिया है। धार्मिक, कला, सांस्कृतिक, इतिहास, पर्यावरण, जल संरक्षण व वन्यजीव संरक्षण जैसे विषयों को पत्रकारिता में प्राथमिकता दी है। एक दिन रेवाड़ी की 'सरकारी दफ्तर या डंपिग यार्ड' खबर की चर्चा चली तो सिंह ने वहां की सफाई व्यवस्था की जानकारी भी जागरण से साझा की। संस्कार व संस्कृति पर बलडॉ. कंवर सिंह के अनुसार भारतीय मूल के लोगों का अपनी संस्कृति व संस्कारों में पूरी निष्ठा है। शहर में नृत्य ज्योति डांस अकादमी जहां महिलाओं को नृत्य और संगीत का प्रशिक्षण दे रही है, वहीं हिंदू सोसाइटी संस्कार अकादमी चला रही है। मोरिशविले शहर में स्थित हिंदू मंदिर में भी खूब चहल पहल रहती है।

    यह भी पढें: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, सप्ताह भर दिल्ली को भिगोती रहेंगी फुहारें

    यह भी पढें: आतंकी हमले में छह पुलिसकर्मी शहीद