Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: डी शिवकुमार ने लगाया कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का आरोप, बोले- सिद्दरमैया और मेरे खिलाफ अघोरियों से यज्ञ करवा रहे विरोधी

    Updated: Fri, 31 May 2024 06:00 AM (IST)

    कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके. शिवकुमार ने गुरुवार को राजनीतिक विरोधियों पर काला जादू करवाने का आरोप लगाया। शिवकुमार ने कहा कि उनके पास विश्वसनीय जानकारी है कि केरल में राजराजेश्वरी मंदिर के पास सुनसान जगह पर अघोरियों द्वारा यज्ञ किया जा रहा है। उन्होंने कहा मेरे और मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के खिलाफ तथा कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए यह अनुष्ठान किया जा रहा है।

    Hero Image
    डी शिवकुमार ने लगाया कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का आरोप

    आइएएनएस, बेंगलुरु। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके. शिवकुमार ने गुरुवार को राजनीतिक विरोधियों पर काला जादू करवाने का आरोप लगाया। शिवकुमार ने कहा कि उनके पास विश्वसनीय जानकारी है कि केरल में राजराजेश्वरी मंदिर के पास सुनसान जगह पर अघोरियों द्वारा यज्ञ किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, मेरे और मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के खिलाफ तथा कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए यह अनुष्ठान किया जा रहा है। इस अनुष्ठान को 'राजा कंटक' और 'मारण मोहन स्तम्भन' यज्ञ कहा जाता है। शिवकुमार ने बताया कि अनुष्ठान में भाग लेने वालों ने इस घटनाक्रम की जानकारी दी है।

    शिवकुमार ने कही ये बात

    उन्होंने कहा कि अघोरियों के माध्यम से काले जादू के लिए जानवरों की बलि दी जा रही है। जब उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा या जदएस के नेता इस अनुष्ठान को अंजाम दे रहे हैं, तो शिवकुमार ने कहा, मुझे पता है कि यह अनुष्ठान कौन कर रहा है। मुझे कोई परेशानी नहीं है। जिस शक्ति पर मैं विश्वास करता हूं, वह मेरी रक्षा करेगी।

    दो जून को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायकों की बैठक होगी

    जब उनसे इस तरह के अनुष्ठान करने वाले व्यक्तियों के नाम बताने के लिए कहा गया, तो शिवकुमार ने कहा कि मीडिया को उन पर नाम बताने के लिए दबाव डालने के बजाय जांच करनी चाहिए। शिवकुमार ने बताया कि दो जून को बेंगलुरु में विधायकों की बैठक होगी। उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी के मामलों और एमएलसी चुनाव पर चर्चा होगी।