Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में सिलेंडर विस्फोट हादसे में एक और मौत, अब तक छह लोगों ने तोड़ा दम

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 07:34 PM (IST)

    कर्नाटक के हुबली में सिलेंडर विस्फोट में झुलसे एक और अयप्पा भक्त की रविवार सुबह मौत हो गई। इसके बा मृतकों का आंकड़ा छह हो गया है। इस हादसे में घायल अन्य तीन लोगों को उपचार अस्पताल में चल रहा है। 24 दिसंबर को कर्नाटक के हुबली के अच्छावन कॉलोनी में गैस सिलेंडर विस्फोट की घटना सामने आई थी। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की जान गई है।

    Hero Image
    कर्नाटक में सिलेंडर विस्फोट हादसे में एक और मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के हुबली में सिलेंडर विस्फोट में झुलसे एक और अयप्पा भक्त की रविवार सुबह मौत हो गई। इसके बाद मृतकों का आंकड़ा छह हो गया है। इस हादसे में घायल अन्य तीन लोगों को उपचार अस्पताल में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक और शख्स की मौत

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिलेंडर विस्फोट में झुलसे एक और अयप्पा भक्त की रविवार सुबह मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या छह हो गई है। रविवार को मरने वाले मंजूनाथ वाघमोर (22) उन नौ अयप्पा भक्तों में शामिल थे, जो 24 दिसंबर को जिस कमरे में ठहरे थे। इस हादसे में वह बुरी तरीके से झुलस गए थे। यह दुर्घटना गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण हुई थी।

    सिलेंडर ब्लास्ट में अबतक छह की मौत

    सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती वाघमोर सहित छह की मौत हो गई है। गत शनिवार को पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि पांचवें अयप्पा भक्त शंकर चव्हाण की मौत हो गई है।

    बता दें कि प्रकाश बराकर, तेजेश्वर साटेरे, विनायक बराकर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि ये भक्त एक साथ केरल के अयप्पा मंदिर जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन त्रासदी ने उन्हें घेर लिया और उनमें से छह की मौत हो गई।