Cyclone Tauktae Rescue Update: चक्रवात टाक्टे के कारण समुद्र में फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी, 60 और लोगों को बचाया गया
17 मई की रात 11 बजे तक बजे नौका पी305 से कुल 60 लोगों को रेस्क्यू किया गया। आइएनएस कोच्चि और अपतटीय सपोर्ट पोत एनर्जी स्टार द्वारा लोगों का रेस्क्यू किया गया। शेष चालक दल के लिए खोज और बचावअभियानजारी है।

नई दिल्ली, एएनआइ। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान के कारण समुद्र में दो बड़ी नावों में फंसे 410 लोगों में से 132 को बचा लिया गया है। सोमवार को नौसेना ने इन लोगों को बचाने का अभियान शुरू किया था, जो रातभर चला। नौसेना के जहाज आइएनएस कोच्चि और आइएनएस कोलकाता इस काम में जुटे हैं।
सेना के पीआरओ ने बचाया कि अत्यंत चुनौतीपूर्ण समुद्री परिस्थितियों में नौका पी 305 से देर रात आईएनएस कोच्चि की मदद से 60 और अपतटीय सपोर्ट पोत की मदद से 18 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इसके अलावा आईएनएस कोलकाता भी शेष चालक दल की खोज और बचाव में शामिल हुआ है।
At least 60 persons from Barge P305 rescued till 11 pm today by INS Kochi &18 by an offshore support vessel in challenging sea conditions, due to Cyclone Tauktae. INS Kolkata also joins in for search & rescue of remaining crew; operation to continue through the night: Defence PRO
— ANI (@ANI) May 17, 2021
बता दें कि चक्रवात के कारण मुंबई के हीरा ऑयल फील्ड्स तट से नौका पी 305 दूर चली गई थी। इसके बाद आइएनएस कोच्चि और आइएनएस कोलकाता करो को बचाव एवं तलाश अभियान के लिए भेजा गया। इस नौका पर नौका पर 273 लोग सवार थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।