Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyclone Tauktae Rescue Update: चक्रवात टाक्टे के कारण समुद्र में फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी, 60 और लोगों को बचाया गया

    By Manish PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 18 May 2021 08:44 AM (IST)

    17 मई की रात 11 बजे तक बजे नौका पी305 से कुल 60 लोगों को रेस्क्यू किया गया। आइएनएस कोच्चि और अपतटीय सपोर्ट पोत एनर्जी स्टार द्वारा लोगों का रेस्क्यू किया गया। शेष चालक दल के लिए खोज और बचावअभियानजारी है।

    Hero Image
    नौसेना ने चक्रवाती तूफान टाक्टे के कारण समुद्र में फंसे 132 लोगों को बचाया

    नई दिल्ली, एएनआइ। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान के कारण समुद्र में दो बड़ी नावों में फंसे 410 लोगों में से 132 को बचा लिया गया है। सोमवार को नौसेना ने इन लोगों को बचाने का अभियान शुरू किया था, जो रातभर चला। नौसेना के जहाज आइएनएस कोच्चि और आइएनएस कोलकाता इस काम में जुटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना के पीआरओ ने बचाया कि अत्यंत चुनौतीपूर्ण समुद्री परिस्थितियों में नौका पी 305 से देर रात आईएनएस कोच्चि की मदद से 60 और अपतटीय सपोर्ट पोत की मदद से 18 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इसके अलावा आईएनएस कोलकाता भी शेष चालक दल की खोज और बचाव में शामिल हुआ है।

    बता दें कि चक्रवात के कारण मुंबई के हीरा ऑयल फील्ड्स तट से नौका पी 305 दूर चली गई थी। इसके बाद आइएनएस कोच्चि और आइएनएस कोलकाता करो को बचाव एवं तलाश अभियान के लिए भेजा गया। इस नौका पर नौका पर 273 लोग सवार थे।