Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेड़ गिरे, ट्रेनें रद, बिजली सप्लाई भी ठप... तस्वीरों में देखें 'मोंथा' की तबाही

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 10:09 AM (IST)

    पूर्वी तट पर चक्रवाती तूफान 'मोंथा' ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भारी तबाही मचाई। तेज हवाओं और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। आंध्र प्रदेश में एक महिला की मौत हो गई, कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में तूफान के कमजोर पड़ने की संभावना जताई है। पूर्व-मध्य अरब सागर पर भी दबाव बना हुआ है।

    Hero Image

    चक्रवात 'मोंथा' का कहर: आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तबाही

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्वी तट पर खतरनाक चक्रवाती तूफान मोंथा भारी तबाही मचाने आ गया है। आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कई तटीय जिलों में 100–110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली और भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान मोंथा बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के सोमवार देर रात भयावह रूप ले लिया। .मंगलवार को यह तूफान आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट से टकराया। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 100–110 किलोमीटर प्रति घंटा थी। 

    Montha Cyclone profile (1)
    गंभीर चक्रवात की चेतावनी!
    चक्रवाती तूफान मोंथा तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना होते हुए उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 3 घंटों के दौरान एक गहरे दबाव वाले क्षेत्र में और उसके बाद के 6 घंटों के दौरान एक गहरे दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर पड़ने की संभावना है। (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    Montha Cyclone profile

    भारी नुकसान

    भारत के पूर्वी तट पर चक्रवाती तूफान मोंथा ने भारी तबाही मचा दी है। यह तूफान मंगलवार को आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट से टकराया। तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए, बिजली खंभे गिर गए और सड़कें जलमग्न हो गईं। जिसके कारण बिजली आपूर्ती ठप हो गई। (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    Montha Cyclone tree

    1 की मौत, 2 घायल

    मोंथा तूफान के चलते आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले में एक बुजुर्ग महिला के घर पर पेड़ गिरने से उनकी मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा तेज हवाओं के कारण नारियल के पेड़ उखड़ने से एक लड़का और एक ऑटो चालक घायल हो गए।  (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    Montha Cyclone bijli

    चक्रवात मोंथा ने मंगलवार देर शाम भारी तबाही चाई। इस दौरान कई जगह राजमार्गों पर पेड़ गिर गए। बिजली के खंभे मुड़ गए। तेज रफ्तार हवा के कारण 10 फीट ऊंची लहरें उठीं। (फोटो सोर्स- पीटीआई)


    कई ट्रेनें रद

    तेज़ गति से आगे बढ़ रहा चक्रवात 'मोंथा' आंध्र प्रदेश के तट से टकराया, जिससे भारी बारिश और तेज़ हवाएं चलीं। कई उड़ानें और ट्रेनें रद कर दी गईं, और मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी की है। इस तूफान का असर उत्तर भारत तक भी पहुंचने की संभावना है, जिससे कई राज्यों में बारिश हो सकती है।

    Montha Cyclone ndrf (2)


    तटीय आंध्र प्रदेश पर चक्रवाती तूफान मोंथा का असर

    भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, तटीय आंध्र प्रदेश पर चक्रवाती तूफान "मोंथा" पिछले छह घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति से लगभग उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ा और आज, 29 अक्टूबर 2025 को सुबह 05:30 बजे उसी क्षेत्र में, अक्षांश 17.0° उत्तर और देशांतर 81.3° पूर्व के पास, नरसापुर (आंध्र प्रदेश) से लगभग 80 किमी उत्तर-पश्चिम, काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) से 100 किमी पश्चिम, मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से 90 किमी उत्तर, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से 230 किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम और गोपालपुर (ओडिशा) से 460 किमी दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित रहा।

    इसके तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से होते हुए उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 3 घंटों के दौरान एक गहरे अवदाब में और उसके बाद के 6 घंटों के दौरान एक अवदाब में कमजोर होने की संभावना है।

    पूर्व-मध्य अरब सागर पर अवदाब

    आईएमडी के अनुसार, पूर्व-मध्य अरब सागर पर बना अवदाब पिछले 6 घंटों के दौरान 5 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा और आज, 29 अक्टूबर 2025 को सुबह 05:30 बजे पर उसी क्षेत्र में, अक्षांश 17.9° उत्तर और देशांतर 69.2° पूर्व के पास, मुंबई (महाराष्ट्र) से लगभग 410 किमी पश्चिम-दक्षिणपश्चिम, वेरावल (गुजरात) से 430 किमी दक्षिणपश्चिम, पंजिम (गोवा) से 560 किमी पश्चिम-उत्तरपश्चिम, मैंगलोर (कर्नाटक) से 820 किमी उत्तरपश्चिम, अमिनिदिवी (लक्षद्वीप) से 850 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम में केंद्रित था। अगले 36 घंटों के दौरान इसके पूर्व-मध्य अरब सागर से होते हुए उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है।