Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyclone Michaung Live Updates: कुछ घंटे में आंध्र प्रदेश से टकराएगा चक्रवात मिचौंग, चेन्नई में तूफान ने ली 8 लोगों की जान; 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 03:51 PM (IST)

    Cyclone Michaung Update आज दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तटों से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि 90 से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। रेलवे ने चेन्नई में आपातकालीन सेल दिल्ली में वार रूम स्थापित किया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।

    Hero Image
    चक्रवात तूफान ‘मिचौंग’ को लेकर पल-पल के लाइव अपडेट्स।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Cyclone Michaung Live Updates। चक्रवात ‘मिचौंग’ आज (05-12-23) दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तटों से टकरा सकता है। इस दौरान 90 से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

    तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर भारी वर्षा हो रही है। चेन्नई हवाई अड्डे के रनवे पर पानी भर गया है। चेन्नई हवाईअड्डे पर आने और जाने वाली लगभग 70 उड़ानें रद कर दी गईं। 33 उड़ानें चेन्नई से बेंगलुरु डायवर्ट की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के अनुसार सोमवार दोपहर ढाई बजे मिचौंग चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर उत्तर-पूर्व और नेल्लोर से 120 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था। तूफान के पांच दिसंबर की सुबह बापटला के करीब नेल्लोर और मछलीपट्टनम को पार करने की संभावना है।

    चक्रवात तूफान को लेकर पल-पल के लाइव अपडेट्स जानें यहां--

    कुछ देर में आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा चक्रवात मिचौंग

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि चक्रवात मिचौंग कुछ घंटों में आंध्र प्रदेश की दक्षिणी तट से टकराएगा। इसका असर दिखने लगा है। आईएमडी ने बताया कि तट से टकराने से पहले बापटला में ऊंची लहरें देखी गई।

    आंध्र प्रदेश के बापटला के नजदीक पहुंचेगा तूफान

    चक्रवात मिचौंग के प्रभाव के कारण मछलीपट्टनम में तेज हवाएं और बारिश देखी जा रही है। अगले दो घंटों में आंध्र प्रदेश के बापटला के पास पहुंचने की आशंका है।

    तिरुपति के सभी 5 प्रमुख बांध पूरी क्षमता से बह रहे

    तूफान की वजह से आंध्र प्रदेश में लगातार बारिश के कारण तिरुपति के सभी 5 प्रमुख बांध पूरी क्षमता से बह रहे हैं। 

    इन चार जिलों में स्कूल बंद

    तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को 4 जिलों - चेन्नई, कांचीपुरम, थिउवल्लूर और चेंगलपेट में स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी की घोषणा की। इन सभी जिलों के सड़कें और उपनगर फिलबाल पानी में डूबे हुए हैं और बिजली और सड़क नेटवर्क ठप्प हैं। 

    टीटीडी विधायक ने जलमग्न इलाकों का लिया जायजा

    तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और तिरूपति के विधायक भुमना करुणाकर रेड्डी और नगर आयुक्त हरिथा ने पुलावनी गुंटा और गोलावनी गुंटा क्षेत्रों का जायजा लिया। यह इलाका बारिश के बाद जलमग्न हो चुका है।

    इन इलाकों में बनी बाढ़ी की स्थिति

    चेन्नई के वेस्ट तांबरम सीटीओ कॉलोनी और सशिवराधन नगर इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है, लोग नावों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

    बाढ़ प्रभावित लोगों से मिले सीएम स्टालिन

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चक्रवात से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की। वहीं, उन्होंने चक्रवात प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भी वितरित किए। 

    तूफान की वजह से आठ लोगों की मौत: चेन्नई पुलिस 

    चक्रवात तूफान की वजह से चेन्नई में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। चेन्नई पुलिस ने यह जानकारी दी है।

    गजपति जिले के सभी स्कूल बंद

    चक्रवाती तूफान मिचौंग का ओडिशा में भी दिखने वाला है। भारी बारिश के मद्देनजर, गजपति जिले के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र को 6 दिसंबर तक बंद रखा गया है।

    नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकराएगा तूफान

    मंगलवार को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच पहुंचने की आंशका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी है।

    शाह ने सीएम स्टालिन से की बात

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रभावित राज्यों को केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। शाह ने मिचौंग के कारण उत्पन्न स्थिति पर सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी से फोन पर बात की। शाह ने कहा कि एनडीआरएफ की पर्याप्त तैनाती पहले ही की जा चुकी है। अतिरिक्त टीमें भी सहायता के लिए तैयार हैं।

    ओडिशा के तटीय जिलों में अलर्ट जारी

    तूफान को लेकर ओडिशा के तटीय जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। ओडिशा में सभी तीन बंदरगाहों में दो नंबर खतरे का निशान लगाया गया है। मौसम विभाग ने ओडिशा में मंगलवार को पांच जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। मछुआरों को समुद्र में ना जाने की हिदायत दी गई है।

    बाढ़ की वजह से 15000 लोगों का हुआ विस्थापन

    चेन्नई के कई निचली इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। अवदी, तांबरम इलाकों से तकरीबन 15,000 लोगों को निकाला गया है और राहत शिविरों में रखा गया है। चेन्नई में 200 और अन्य बाहरी इलाकों में 100 से अधिक राहत शिविर बनाए गए हैं।

    चक्रवात तूफान की वजह से कई ट्रेनें रद्द 

    यह भी पढ़ें: Cyclone Michaung Update: 'मिचौंग' का कहर जारी... आज आंध्र समेत इन चार राज्यों में आएगा बवंडर; कई ट्रेनें और फ्लाइट रद