बंगाल की खाड़ी पर मंडरा रहा तूफान, इस सप्ताह के अंत तक चक्रवात में बदलने की आईएमडी की भविष्यवाणी
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटों में दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।IMD ने कहा बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र सप्ताह के अंत तक तेज होकर चक्रवात में बदल सकता है।
भुवनेश्वर, एजेंसी। बंगाल की खाड़ी में मंडरा रहे तूफान सप्ताह के अंत तक चक्रवात में तब्दील होने की आशंका है और यह 22 अक्टूबर तक समुद्र तटों की ओर बढ़ सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी एक विशेष बुलेटिन के अनुसार, मौसम प्रणाली एक दबाव में बदल गयी है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र सप्ताह के अंत तक तेज होकर चक्रवात में बदल सकता है। आईएमडी ने कहा अगले 48 घंटों में दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
इसके पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ने और मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 22 अक्टूबर की सुबह एक चक्रवात में केंद्रित होने की संभावना है। इसके बाद में पश्चिम-मध्य BoB (बंगाल की खाड़ी) पर एक चक्रवाती तूफान में और तेज होने की संभावना है।
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने दी जानकारी
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि हालांकि दबाव अच्छी तरह से चिह्नित होने और तूफान में बदलने की संभावना है, लेकिन सिस्टम की तीव्रता और इसके पथ पर कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, 'हम कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद ही चक्रवात के बारे में अधिक जानकारी दे सकते हैं।'
ओडिशा सरकार ने पूर्वानुमान को देखते हुए अपने कर्मचारियों की 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। राज्य ने अपने तटीय जिलों को भी अलर्ट पर रखा है।
मछुआरों को तट पर लौटने की सलाह
मौसम कार्यालय ने बताया कि समुद्र में ऊंची लहरें उठने का अनुमान है और मछुआरों को दक्षिणपूर्वी बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी गयी है।
साथ ही समुद्र में मौजूद मछुआरों को तट पर लौटने की सलाह भी दी गयी है। मौसम कार्यालय ने मछली पकड़ने तथा पर्यटन संबंधी सभी गतिविधियों को निलंबित करने का सुझाव दिया है।
यह भी पढ़ें- Weather Update Today: पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट; जानें- कब से पड़ेगी तेज ठंड
यह भी पढ़ें- Mumbai Rain Update: महाराष्ट्र में बारिश ने किया बेहाल, जगह-जगह उखड़े पेड़; पानी में डूबी सड़कें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।