Cyclone Fengal मचाएगा कहर! तमिलानाडु में भारी बारिश का अलर्ट, NDRF तैनात; एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
Cyclone Fengal बंगाल की खाड़ी से एक चक्रवाती तूफान बुधवार को उठने का अलर्ट जारी किया गया है। इस चक्रवात के तमिलनाडु के तट से 2 दिन में टकराने की संभावना है। तूफान फेंगल की वजह से तमिलनाडु पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। चक्रवाती तूफान के चलते तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Cyclone Fengal Update: उत्तर भारत में जहां एक ओर कड़ाके की ठंड ने दस्तक देनी शुरू की है। वहीं, दक्षिण भारत में बेमौसम बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने बताया कि यह बारिश 'तूफान फेंगल' के कारण हो रही है।
दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को बंगाल की खाड़ी से एक चक्रवाती तूफान उठेगा, जिसके तमिलनाडु के तट से 2 दिन में टकराने की संभावना है।
फेंगल तूफान की आहट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में बन रहे एक दबाव क्षेत्र के बारे में चेतावनी दी है, जो आने वाले समय में और तीव्र होकर तूफान में तब्दील हो सकता है। इस तूफान का नाम 'फेंगल' होगा। इसके कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, इन क्षेत्रों में तेज हवा चलने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें: Weather Update: भीषण ठंड और कोहरे के लिए यलो अलर्ट जारी, आज लखनऊ की ऐसी है हवा, खुल कर सांस लेना मुश्किल
बंद किए गए स्कूल
इस चक्रवात का असर मंगलवार से ही देखने को मिल रहा है। तमिलनाडु के कई इलाकों में कल से ही बारिश हो रही है। तूफान फेंगल से निपटने के लिए तैयारियां की जाने लगी है। तमिलनाडु के त्रिची, रामनाथपुरम, नागपट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में विद्यालयों में छुट्टियां कर दी गई हैं।
Tamil Nadu | Due to continuous rainfall in the district, Tiruchirappalli District Collector Pradeep Kumar has announced a holiday for all schools & colleges in the district today.
— ANI (@ANI) November 27, 2024
एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
चक्रवाती तूफान फेंगल के तमिलनाडु के तट पर आज पहुंचने की संभावना है। इस बीच यहां पर भारी बारिश होने की आशंका है। इसको देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने मंगलवार रात एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी के अनुसार चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं, जबकि तिरुचिरापल्ली और सलेम भी अब प्रभावित हो सकते हैं।
#6ETravelAdvisory: Due to adverse weather conditions, flights to/from #Chennai, #Tuticorin, and #Madurai continue to be impacted, while #Tiruchirappalli and #Salem might now also be affected. Please stay updated on your flight status via https://t.co/VhykW6WdB1. (1/2)
— IndiGo (@IndiGo6E) November 26, 2024
तमिलनाडु के तट से टकराएगा तूफान
मौसम विभाग ने बताया कि तूफान के 2 दिनों में तमिलनाडु के तट टकराने की संभावना है। इसके बाद इन इलाकों में भारी से भारी बारिश की उम्मीद है। इस तूफान के असर की वजह से तमिलनाडु, पुडुचेरी और श्रीलंका के तटों पर 27 से 29 नवंबर तक 65 किमी/घंटा से 75 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार वालों सावधान, बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात; अचानक बदलेगा मौसम
सीएम स्टालिन ने की बैठक
तूफान फेंगल के असर को देखते हुए तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने एक उच्च स्तरीय बैठक की और तिरुवरुर, मयिलादुथुरई, नागापटि्टनम और कुड्डालोर जिले एनडीआरएफ की 7 टीमों को तैनात करने के निर्देश दिए।
इसी के साथ मछुआरों को तीन दिन समुद्री तट से दूर रहने की सलाह दी गई है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 29 नवंबर तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, श्रीलंका और तमिलनाडु के तटीय में जाने से बचें। वहीं, जो मछुआरे समुद्र में मौजूद हैं उनको तुरंत वहां से हटने की सलाह दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।