Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर ठग ने आईपीएस अधिकारी की फेसबुक प्रोफाइल कर ली क्लोन, अब भेज रहा यह मैसेज

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Mon, 14 Sep 2020 05:04 PM (IST)

    एक ठग ने छत्‍तीसगढ़ के एक आईपीएस अधिकारी की फेसबुक आईडी को क्लोन करके लोगों से वह उनके नाम से यह मैसेज भेज रहा है। अधिकारी ने वाकए को लेकर केस दर्ज कराया है...

    Hero Image
    साइबर ठग ने आईपीएस अधिकारी की फेसबुक प्रोफाइल कर ली क्लोन, अब भेज रहा यह मैसेज

    रायपुर, जेएनएन। साइबर ठगों के हौसले अब इतने बुलंद हो चले हैं कि वे पुलिस अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। फेसबुक अकाउंट को क्लोन कर किसी के नाम पर पैसे मांगने की घटनाएं अब आम हो चली हैं। इसी क्रम में एक ठग ने राज्य के एक आईपीएस अधिकारी की ही फेसबुक आईडी को क्लोन कर लिया और अब लोगों से वह उनके नाम से पैसों की मांग कर रहा है। जब पुलिस अधिकारी को इस बात की खबर लगी तो उन्होंने खुद इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्ग स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की सातवीं वाहिनी में कमांडेंट के पद पर पदस्थ आईपीएस विजय अग्रवाल की फेसबुक आईडी को ठग ने क्लोन किया है। ठग ने उनकी मूल आईडी से तस्वीरें चुराकर उनके नाम से प्रोफाइल बना ली और अब लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट के साथ पैसे की मांग को लेकर मैसेज भेज रहा है। जब आईपीएस अग्रवाल को इस बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने भिलाई के साइबर सेल दफ्तर में जाकर इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। वर्ष 1998 में राज्य पुलिस सेवा में भर्ती हुए विजय अग्रवाल पदोन्नति के बाद आईपीएस बने हैं। बेहतर पुलिसिंग के लिए उन्हें इस साल गैलेंटरी अवॉर्ड से नवाजा गया है।

    मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद अब साइबर सेल की टीम भी पूरी सक्रियता के साथ अकाउंट क्लोन करने वाले शातिर ठग की तलाश में जुट गई है। बता दें कि पिछले कुछ समय से फेसबुक क्लोन करने का कारोबार साइबर ठग लगातार कर रहे हैं। वे लोगों की फेसबुक आईडी से तस्वीरें और जरूरी डेटा निकाल कर उसी व्यक्ति के नाम से हू-ब-हू वैसी ही फर्जी प्रोफाइल तैयार करते हैं और फिर दोस्तों को सहायता के नाम पर आर्थिक मदद के लिए मैसेज भेजते हैं। बहुत से लोग इनके झांसे में आकर मोबाइल के जरिए पैसे भेज देते हैं। ऐसे कई मामलों में साइबर सेल में शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।