Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manipur Violence: मणिपुर के पांच घाटी जिलों में कर्फ्यू में दी गई ढील, रैली प्रदर्शन करने की छूट नहीं

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 12:11 AM (IST)

    मणिपुर के सभी पांच घाटी जिलों में कर्फ्यू लगाए जाने के एक दिन बाद अधिकारियों ने आम लोगों को दवाइयां भोजन समेत आवश्यक वस्तुओं को खरीदने की सुविधा देने के लिए छूट के समय की घोषणा की। बुधवार को बिष्णुपुर जिले के फौगाकचाओ इखाई में बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश कर रहे हजारों प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे थे।

    Hero Image
    मणिपुर के पांच घाटी जिलों में कर्फ्यू में दी गई ढील (फोटो: एएनआई)

    इंफाल, पीटीआई। मणिपुर (Manipur) के सभी पांच घाटी जिलों में कर्फ्यू लगाए जाने के एक दिन बाद अधिकारियों ने आम लोगों को दवाइयां, भोजन समेत आवश्यक वस्तुओं को खरीदने की सुविधा देने के लिए छूट के समय की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को जारी एक आधकारिक आदेश में कहा गया कि पूर्व इंफाल, इंफाल पश्चिम और काकचिंग जिले में गुरुवार को सुबह पांच बजे से शाम छह बजे कर्फ्यू में ढील दी गई है।

    इसे भी पढ़ें: चीन, मणिपुर, महंगाई... सोनिया गांधी की पीएम मोदी को चिट्ठी; संसद सत्र में इन 9 मुद्दों पर चर्चा की मांग

    • थौबल जिले में कर्फ्यू में छूट सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक है।
    • बिष्णुपुर जिले में सुबह पांच बजे से सुबह 11 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई है।

    सुरक्षा बलों ने दागे थे आंसू गैस के गोले

    बुधवार को बिष्णुपुर जिले के फौगाकचाओ इखाई में बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश कर रहे हजारों प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे थे। इसमें 40 से अधिक लोग मुख्यत: महिलाएं घायल हो गई थी।

    इसे भी पढ़ें: मणिपुर के 5 घाटी जिलों में एहतियात के तौर पर लगा पूर्ण कर्फ्यू, ये जिलें लिस्ट में शामिल

    आदेश में यह भी कहा गया है कि यह छूट एकत्रित होने, विरोध अथवा रैली प्रदर्शन आदि करने पर नहीं होगी। कानून व्यवस्था के उल्लंघन की आशंका में राज्य सरकार ने मंगलवार को आनन-फानन में पांच जिलों में कर्फ्यू लगा दिया था।