10 लाख नागरिकों को मिलेगा निशुल्क AI प्रशिक्षण, मंत्री वैष्णव ने कहा सीएससी उद्यमी को मुफ्त में मिलेगी ट्रेनिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिक मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा है कि कामन सर्विस सेंटर (सीएसई) चलाने वाले 5.5 लाख से अधिक उद्यमियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण उन्हें इंडियाएआई मिशन के तहत दिया जाएगा। सीएससी एसपीवी की दसवीं सालगिरह के आयोजन पर वैष्णव ने कहा कि एआई प्रशिक्षण में वीएलई को प्राथमिकता दी जाएगी।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिक मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा है कि कामन सर्विस सेंटर (सीएसई) चलाने वाले 5.5 लाख से अधिक उद्यमियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण उन्हें इंडियाएआई मिशन के तहत दिया जाएगा।
10 लाख लोगों को एआई का प्रशिक्षण देने का प्रावधान
सरकार ने इंडियाएआई मिशन के तहत 10 लाख लोगों को एआई का प्रशिक्षण देने का प्रावधान किया है। देश के 90 प्रतिशत से अधिक गांवों में सीएससी काम कर रहे हैं जिसे गांव के ही उद्यमी संचालित करते हैं और उन्हें वीएलई (विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर) कहा जाता है।
सीएससी एसपीवी की दसवीं सालगिरह के आयोजन पर वैष्णव ने कहा कि एआई प्रशिक्षण में वीएलई को प्राथमिकता दी जाएगी। वीएलई डिजिटल इंडिया अभियान के सबसे मुख्य संवाहक है और उनकी मदद से ही इतनी बड़ी संख्या में आज डिजिटल भुगतान संभव हो पाया है।
आज देश भर में रिकॉर्ड डिजिटल भुगतान हो रहा है
उन्होंने कहा कि जब सारी दुनिया खासकर हमारे विपक्ष के विद्वान नेता कहते थे कि कि कैसे कोई चायवाला, सब्जी वाला डिजिटल भुगतान का इस्तेमाल कर पाएगा। लेकिन यह काम सीएससी के वीएलई ने करके दिखाया है और तभी आज देश भर में रिकॉर्ड डिजिटल भुगतान हो रहा है। यूपीआई पेमेंट वीजा क्रेडिट कार्ड की संख्या डेबिट कार्ड से अधिक हो गई है।
उन्होंने कहा कि देश भर में 6-7 लाख गांव है और करीब 80-90 प्रतिशत गांवों में वीएलई सीएससी चला रहे हैं। हर गांव तक डिजिटल इंडिया से जुड़े अभियान को पहुंचाने का काम वीएलई ने ही किया है।
किसानों को भी नई-नई जानकारी और प्रशिक्षण मिल रहे
सीएससी के माध्यम से किसानों को भी नई-नई जानकारी और प्रशिक्षण मिल रहे हैं। तमाम सरकारी स्कीम की जानकारी से लेकर गांवों के छात्रों को डिजिटल रूप से कोचिंग देने से लेकर ग्रामीणों के इलाज तक की सुविधा सीएससी के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। सीएससी खुलने से अब विभिन्न दस्तावेज बनवाने और फार्म भरने के लिए कई किलोमीटर दूर स्थित शहर नहीं जाना पड़ता है।
शाह ने वैष्णव के माध्यम से सभी वीएलई को शुभकामनाएं दी
वैष्णव ने वीएलई को आईआरसीटीसी से जुड़ने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सीएससी की सालगिरह के मौके पर देश के गृहमंत्री अमित शाह भी आने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश वह नहीं आ पाए। शाह ने वैष्णव के माध्यम से सभी वीएलई को शुभकामनाएं दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।