उदयपुर: तालाब किनारे कपड़े धो रही महिला को खींच ले गया मगरमच्छ, क्षत-विक्षत हालत में मिला शव; दहशत में लोग
उदयपुर के झामर कोटड़ा में रविवार को एक दुखद घटना घटी। 34 वर्षीय प्यारी बाई अपनी बेटी के साथ जंगल में बकरियां चराने गई थीं तभी एक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। प्यारी बाई ने बेटी को बचाने के लिए उसे धक्का दिया पर मगरमच्छ उसे तालाब में खींच ले गया। पुलिस और सिविल डिफेंस टीम ने महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिरण मगरी थाना क्षेत्र के झामर कोटड़ा ग्राम पंचायत के पारोला गांव में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। 34 वर्षीय प्यारी बाई अपनी 12 वर्षीय बेटी के साथ जंगल में बकरियां चराने गई थीं। दोपहर करीब 3 बजे तालाब किनारे हाथ-पैर और कपड़े धो रही महिला पर अचानक मगरमच्छ ने हमला कर दिया।
प्यारी बाई ने बेटी को सुरक्षित निकालने के लिए जोर से धकेला, लेकिन इसी दौरान मगरमच्छ ने महिला को पकड़ लिया और खींचते हुए तालाब में ले गया। बेटी चीखती-चिल्लाती रही, जिससे आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
क्षत-विक्षत हालत में मिला शव महिला का शव
सूचना पाकर पुलिस और सिविल डिफेंस टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद महिला का क्षत-विक्षत शव तालाब से बरामद हुआ। मगरमच्छ ने महिला के शरीर का कुछ हिस्सा खा लिया था।
मगरमच्छ के हमले से ग्रामीणों में दहशत
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि तालाब का इलाका बागदडा नेचर पार्क से जुड़ा है, संभावना है कि मगरमच्छ वहीं से आया हो। घटना के बाद तालाब के आसपास ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई। वन विभाग को भी सूचना दे दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
यह घटना स्थानीय ग्रामीणों और अधिकारियों के लिए चेतावनी है कि तालाब और जंगल के आसपास बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष सावधानी बरती जाए। प्यारी बाई का साहसिक प्रयास उसकी बेटी को बचाने में काम आया, लेकिन उसकी जान जाने से परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।