Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु में क्राइम ब्रांच ने एक स्पा में मारा छापा, 6 लड़कियों को बचाया

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Wed, 19 Feb 2020 11:19 AM (IST)

    कोरमंगला में बेंगलुरु सिटी की क्राइम ब्रांच ने एक स्पा में छापा मार कुछ लड़कियों को बचाया है।

    बेंगलुरु में क्राइम ब्रांच ने एक स्पा में मारा छापा, 6 लड़कियों को बचाया

    बेंगलुरु, एएनआइ। कोरमंगला में बेंगलुरु सिटी की क्राइम ब्रांच ने एक स्पा में मारा छापा है। इस छापे में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया गया कि इस दौरान 6 लड़कियों को यहां से बचाया गया है। वहीं, स्पा का मालिक फरार होने में कामयाब रहा, लेकिन स्पा का मैनेजर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में भी चालू हैं रैकेट

    पिछले साल के अंत में स्पा और मसाज पार्लर में रैकेट को बंद करने की मांग करते हुए दिल्ली महिला आयोग ने उपराज्यपाल को सुझाव भेजे थे। उस दौरान रिपोर्ट में कई जगहों पर स्पा में रैकेट चलने का पता चला था। रिपोर्ट में बताया गया था कि कैसे अधिकारियों ने दिल्ली में स्पा और मसाज केंद्रों की अनियंत्रित बढ़ोतरी की अनुमति देकर शहर में रेड लाइट एरिया का विस्तार करने में सहायता की है। आयोग ने बताया था कि उसकी टीम में यह देखा है कि एनसीआर के शहरों- गाजियाबाद, गुड़गांव, नोएडा और मुंबई और बेंगलुरु समेत कुछ शहरों में पुलिस स्पा सेंटर में चल रहे रैकेट के खिलाफ एक्टिव है मगर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से चुप है।