Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kallakurichi Student Death: छात्रा की मौत मामले में CB-CID कर रही जांच, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी; अंतिम संस्कार की मिली इजाजत

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2022 03:51 PM (IST)

    तमिलनाडु के कल्लाकुरिची स्थित चिन्नासलेम के कनियामूर इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में बारहवीं की 17 वर्षीय छात्रा 13 जुलाई को छात्रावास परिसर में मृत पाई गई थी। छात्रा ने शिक्षकों द्वारा प्रताड़ना के बाद आत्महत्या कर ली थी।

    Hero Image
    छात्रा की मौत मामले में CB-CID कर रही जांच, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी; अंतिम संस्कार की मिली इजाजत

    कल्लाकुरिची, एजेंसी। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची (Kallakurichi) में छात्रा की मौत मामले में क्राइम ब्रांच (Crime Branch, CB) व सीआइडी (CID) ने जांच शुरू कर दी है। दोनों ही जांच एजेंसियों ने कुडलोर जिले के पेरियानासालुर गांव स्थित पीड़ित लड़की के घर के बाहर नोटिस लगा दिया है। नोटिस के जरिए परिवार को शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के बारे में सूचना दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तत्काल प्रभाव से कल्लाकुरिची के सुपरिटेंडेंट आफ पुलिस (SP)  एस सेल्वाकुमार (S Selvakumar) का ट्रांसफर कर दिया गया है। इनकी जगह ट्रिपलीकेन डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस पकलावन (Pakalavan) को कल्लाकुरिचि का SP नियुक्त  किया गया है।

    छात्रावास परिसर में पाई गई थी मृत 

    तमिलनाडु के कल्लाकुरिची स्थित चिन्नासलेम के कनियामूर इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में बारहवीं की 17 वर्षीय छात्रा 13 जुलाई को छात्रावास परिसर में मृत पाई गई थी। छात्रा ने शिक्षकों द्वारा प्रताड़ना के बाद आत्महत्या कर ली थी। पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा के शरीर पर चोट के कई निशान थे। इस घटना के बाद स्कूल परिसर में रविवार को आगजनी और हिंसा हुई थी।

    पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार 

    मामले में सोमवार को पुलिस ने स्कूल के दो टीचर हरिप्रिया और कृतिका को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले स्कूल के प्रिंसिपल और सेक्रेटरी समेत मैनेजमेंट के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। रविवार को डीजीपी सी शैलेंद्र बाबू ( C Sylendra Babu) ने स्कूल का दौरा करने के बाद मामले को CB-CID के पास ट्रांसफर के आदेश दिए थे।

    मद्रास हाईकोर्ट ने दिया था दूसरे पोस्टमार्टम का आदेश 

    18 जुलाई को मद्रास हाईकोर्ट ने दूसरे पोस्टमार्टम के लिए कहा था। साथ ही कोर्ट ने मृतक के पिता को पूरी प्रक्रिया के दौरान वहां मौजूद रहने को कहा था। दूसरे पोस्टमार्टम के आदेश को मृत छात्रा के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मीडिया को संबोधित किया और हिंसा पर चिंता जाहिर की। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही 12वीं की मृतक छात्रा को न्याय दिलाने का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि डीजीपी और गृहसचिव को कल्लाकुरिची जाने का आदेश दिया है। मामले की जांच खत्म होते ही दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।