Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल के सीपीएम विधायक पर होगी कार्रवाई, RSS के कार्यक्रम में लिया था भाग

    By Srishti VermaEdited By: Srishti Verma
    Updated: Sat, 03 Jun 2017 03:50 PM (IST)

    केरल के सीपीएम विधायक अरुणन ने अपने पैतृक जिले त्रिशूर में स्थानीय आरएसएस इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था। इसके लिए उन्हें पार्टी के गुस्से का शिकार होना पड़ा।

    Hero Image

    केरल (आइएएनएस)। पेशे से एक शिक्षक और सीपीएम विधायक के. यू. अरुणन को पिछले महीने केरल में एक आरएसएस समारोह में भाग लेने के जुर्म में पार्टी की तरफ से अनुशासनात्मक कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है। एक वरिष्ठ पार्टी नेता ने ये जानकारी देते हुए बताया। अरुणन, जो त्रिशूर जिले के इरिनजलकुड़ा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। शनिवार को यहां मीडिया से बातचीत करते हुए पार्टी के जिला सचिव के. राधाकृष्णन ने कहा कि पार्टी के नियम प्रत्येक सदस्य के लिए समान हैं, चाहे वह विधायक हो, संसद सदस्य या एक साधारण कार्यकर्ता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राधाकृष्णन ने कहा, "अरुणन के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्णय लिया गया है और यह सार्वजनिक निंदा होगा। उन्होंने पार्टी के स्वीकृत आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इसलिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि, अरुणन ने अपने पैतृक जिले त्रिशूर में स्थानीय आरएसएस इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था। कुछ समय के लिए इस तरफ किसी का ध्यान नहीं गया लेकिन टीवी चैनलों पर दिखाये जाने के बाद अरुणन को पार्टी के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। विधायक ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि जहां कार्यक्रम आयोजित किया गया था, वहां के स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें गुमराह किया गया था, हालांकि उनकी व्याख्या स्वीकार नहीं की गई थी।

    सीपीआई-एम में चार तरह के अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाती है, जो निंदा, सार्वजनिक निंदा, निलंबन और बर्खास्तगी के रूप में सामने आती है। काफी समय से ही केरल के दो वैचारिक विरोधियों जैसे आरएसएस और सीपीआई-एम के बीच हिंसा की घटनाएं देखी जा रही हैं। 12 मई को सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर एक आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही भाजपा और सीपीआई (एम) के बीच विवाद और तनाव की खबरें आती रही हैं।