Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गौ-तस्करों को बीच सड़क गोली मारने का आदेश, कर्नाटक के मंत्री बोले- 'किसी को बख्शा नहीं जाएगा'

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 04 Feb 2025 04:41 PM (IST)

    Karnataka minister on Cow smugglers कर्नाटक सरकार गाय तस्करी के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है। उत्तर कन्नड़ जिले में गाय चोरी की घटनाओं के बीच जिले के प्रभारी मंत्री मंकल एस वैद्य ने चेतावनी दी है कि ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों को खुलेआम गोली मार दी जाएगी। मंत्री ने कहा प्रशासन गायों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।

    Hero Image
    Karnataka minister on Cow smugglers कर्नाटक के मंत्री ने गाय तस्करों को गोली मारने को कहा। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, कारवार। गौ तस्करी का मामला देश के ज्यादातर राज्यों में देखने को मिलता है। इसके खिलाफ स्थानीय प्रशासन सख्त कार्यवाई भी करता है, लेकिन इसके बावजूद तस्कर बेखौफ कानून को हाथ में लेते हैं। अब इसको लेकर कर्नाटक सरकार एक्शन मोड में आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्करों को खुलेआम गोली मारी जाएगी

    दरअसल, उत्तर कन्नड़ जिले में गाय चोरी की घटनाओं के बीच, जिले के प्रभारी मंत्री मंकल एस वैद्य ने चेतावनी दी है कि ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों को खुलेआम गोली मार दी जाएगी। 

    गर्भवती गाय की हत्या पर बोले मंत्री वैद्य

    मंत्री ने कहा कि वह जिले में ऐसी गतिविधियों को जारी नहीं रहने देंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन गायों की रक्षा और उन्हें पालने वालों के हितों के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। मंत्री का यह बयान यहां होन्नावर के पास एक गर्भवती गाय की हत्या की हालिया घटना पर आक्रोश के मद्देनजर आया है।

    वैद्य ने आगे कहा, 

    गाय चोरी कई सालों से हो रही है। मैंने एसपी से कहा है कि यह बंद होना चाहिए और किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होना चाहिए। हम गायों की पूजा करते हैं। हम इस जानवर को प्यार से पालते हैं। हम इसका दूध पीकर बड़े हुए हैं।

    सख्त कार्रवाई होगी

    पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि इसके पीछे जो लोग हैं, चाहे वे कोई भी हों, उनके खिलाफ निर्दयी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी चीजें जारी रहीं तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि आरोपियों को सड़क पर गोली मार दी जाए।