Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोवोवैक्स वैक्सीन की 50-60 लाख डोज तैयार, पूनावाला ने कहा- कोरोना का मौजूदा स्ट्रेन खतरनाक नहीं

    सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला का कहना है कि कोरोना का मौजूदा स्ट्रेन खतरनाक नहीं है यह सिर्फ एक हल्का स्ट्रेन है। बुजुर्ग अगर चाहें तो एहतियाती तौर पर बूस्टर ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोवोवैक्स वैक्सीन की 50-60 लाख डोज तैयार है।

    By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 23 Apr 2023 05:19 AM (IST)
    Hero Image
    सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला

    पुणे, पीटीआई। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने शनिवार को कहा कि कोरोना का मौजूदा स्ट्रेन खतरनाक नहीं है। यह हल्का स्ट्रेन है। बुजुर्ग अगर चाहें तो एहतियाती तौर पर बूस्टर ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका और यूरोप में कोवोवैक्स वैक्सीन को मिली मंजूरी

    अदार पूनावाला ने कहा कि कोवावैक्स की 50-60 लाख डोज उपलब्ध हैं। हम अगले दो से तीन महीनों में इतनी ही मात्रा में कोविशील्ड की डोज भी तैयार करेंगे। हम अमेरिका और यूरोप को कोवोवैक्स वैक्सीन दे रहे हैं। यह भारत में बनी एकमात्र कोरोनारोधी वैक्सीन है, जिसे अमेरिका और यूरोप में मंजूरी मिली हुई है।

    भारत में कोरोना के 12,193 नए मामले, 42 की मौत

    देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 12,193 नए मामले मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गई है। कोरोना से 42 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,300 हो गई है। इस बीमारी से अब तक देश में 4,48,81,877 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

    मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत

    सक्रिय मामलों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.15 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.66 प्रतिशत दर्ज की गई है। मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोरोनारोधी वैक्सीन की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।