Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CoviSelf Kit: अब घर बैठे कीजिये 2 मिनट में कोरोना की जांच और 15 मिनट में मिल जाएगी रिपोर्ट

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Fri, 21 May 2021 07:07 AM (IST)

    इसके जरिये घर में ही नाक के जरिये जांच का सैंपल लिया जा सकेगा। इस किट का इस्तेमाल कोरोना के हल्के लक्षण या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोग कर सकते हैं। इस टेस्टिंग किट को पुणे की मायलैब डिस्कवरी सोल्यूशंस लिमिटेड ने तैयार किया है।

    Hero Image
    घर बैठे ही कोरोना की जांच कर सकेंगे।

    नई दिल्ली, एजेंसियां। कोरोना संकट के बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने एक अहम फैसला किया है। उसने एक ऐसी जांच किट को मंजूरी दी है जिसकी सहायता से लोग घर बैठे ही 2 मिनट कोरोना की जांच कर सकेंगे। कोविसेल्फ नामक इस किट से 15 मिनट में जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। इससे पता चलेगा कि कोरोना संक्रमण है या नहीं। इस किट की कीमत 250 रुपये है। आइसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों में यह किट बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। आइसीएमआर ने रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइसीएमआर ने रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट को दी मंजूरी, सिर्फ नाक के सैंपल की जरूरत

    इसके जरिये घर में ही नाक के जरिये जांच का सैंपल लिया जा सकेगा। इस किट का इस्तेमाल कोरोना के हल्के लक्षण या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोग कर सकते हैं। इस टेस्टिंग किट को पुणे की मायलैब डिस्कवरी सोल्यूशंस लिमिटेड (Mylab Discovery Solutions Ltd) ने तैयार किया है। आइसीएमआर ने कहा है कि जो लोग घर में ही कोरोना जांच करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से संबंधित मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा।  इस ऐप का नाम माईलैब कोविससेल्फ (Mylab Covisself) नाम है। उसके बाद जैसा-जैसा किट पर दिया गया है, उस हिसाब से उन्हें करना होगा जिससे कि पता चल पाएगा कि व्यक्ति कोरोना संक्रमित है अथवा नहीं। 

    मोबाइल पर संबंधित एप डाउनलोड कर जांच की जा सकेगी

    इसी एप के जरिये पॉजिटिव या निगेटिव रिपोर्ट की एक स्टि्रप मिलेगी, जिसका फोटो लेकर उसे अपलोड करना होगा। मोबाइल फोन का डाटा सीधे आइसीएमार कोविड-19 जांच पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा। इसमें मरीज की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस टेस्ट के जरिये जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें पॉजिटिव माना जाएगा और उन्हें दोबारा जांच कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन निगेटिव पाए जाने वाले लोगों को तत्काल आरटी-पीसीआर टेस्ट करानी होगी। बलराम भार्गव ने कहा कि कोविड की घरेलू टेस्ट के लिए अभी एक कंपनी ने पहले ही आवेदन कर दिया है और 3 अन्य कंपनियां पाइपलाइन में हैं। अगले सप्ताह तक हमारे पास 3 और कंपनियां होनी चाहिए। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner