Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid-19: कोरोना को लेकर कर्नाटक सरकार अलर्ट मोड पर, अधिकारियों को दी ये सख्त हिदायत

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 28 Dec 2023 05:26 PM (IST)

    Covid19 in Karnataka कोरोना मामलों में वृद्धि के मद्देनजर कर्नाटक सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। सरकार ने गुरुवार को अधिकारियों को हिदायत देते हुए पॉजिटिव मामलों का पता लगाने के लिए टेस्ट बढ़ाने को कहा है। अधिकारियों को इसी के साथ आईसीयू का उपयोग करने और कोरोना के कारण होने वाली मौतों का ऑडिट करने जैसे उपाय अपनाने का निर्देश दिया गया है।

    Hero Image
    Covid19 in Karnataka कर्नाटक में बढ़ रहे कोरोना के मामले।

    पीटीआई, बेंगलुरु। Covid19 in Karnataka कर्नाटक में कोरोना के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर अब राज्य सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। सरकार ने गुरुवार को अधिकारियों को हिदायत देते हुए पॉजिटिव मामलों का पता लगाने के लिए टेस्ट बढ़ाने को कहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौतों का ऑडिट करने का निर्देश

    अधिकारियों को इसी के साथ आईसीयू का उपयोग करने और कोरोना के कारण होने वाली मौतों का ऑडिट करने जैसे उपाय अपनाने का निर्देश दिया गया है।

    आइसोलेशन वार्ड बनाने की सलाह

    सरकार ने यह भी कहा कि जैसे-जैसे नए साल का त्योहारी सीजन नजदीक आ रहा है, जिलों के सभी सार्वजनिक अस्पतालों को मरीजों के इलाज के लिए कुछ आईसीयू बेड कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड के रूप में स्थापित करने चाहिए। 

    यह भी पढ़ें- कोरोना के नए सब-वेरिएंट JN.1 से संक्रमित व्यक्ति को मिली अस्पताल से छुट्टी, दिल्ली में कोई नया मामला नहींः सौरभ भारद्वाज

    लोगों को उपचार का अधिकार

    राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों और बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सभी निर्देशों का पालन किया जाए। सरकार ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों को शीघ्र उपचार पाने का आधार है।

    सरकार ने यह भी कहा कि अभी फिलहाल कर्नाटक में 400 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव लोग घर पर आइसोलेट हैं और कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनको देखने के लिए पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा दौरा किया जाएगा। गाइडलाइन में कहा गया है कि कम से कम एक बार रोगी की चिकित्सा स्थिति और लक्षणों का आकलन करना होगा। 

    यह भी पढ़ें- Corona News: अहमदाबाद में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, संक्रमण के 10 नए मामले आए सामने