Covid19 in India: एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग, मास्क लगाने की हिदायत; कोरोना पर वार के लिए भारत ने लिये ये 10 फैसले
Coronavirus Update चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बीच भारत में भी केंद्र एवं राज्य सरकारों ने कोरोना पर रोकथाम के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। आइए जानें इन फैसलों के बारे में..

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। चीन समेत दुनिया के कई देशों में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते भारत में भी अब सतर्कता बरती जा रही है। कोरोना की एक और लहर भारत में न आए इसके लिए केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं। पीएम मोदी ने भी कोरोना को लेकर हाल ही समीक्षा बैठक की थी, जिसमें मास्क और सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के निर्देश दिए गए। केंद्र के साथ राज्य सरकारें भी एक्टिव मोड में आ गई हैं, आइए 10 प्वाइंट में जानें आखिर कोरोना को मात देने के लिए भारत में क्या-क्या कदम उठाए जा रहे हैं।
- चीन में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार चीन में एक दिन में लाखों कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं और अस्पताल भी मरीजों से भर गए हैं। इन्हीं सब को देखते हुए पीएम मोदी ने आपात बैठक कर अधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।