Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid-19 Cases in India: कोरोना से 24 घंटे में 27 लोगों की मौत, एक्टिव केस भी 60 हजार के पार

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 17 Apr 2023 10:21 AM (IST)

    Coronavirus Cases in India स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में 9111 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं एक्टिव केस में फिर उछाल देखने को मिला है और संख्या बढ़कर 60313 हो गई है।

    Hero Image
    Coronavirus Cases in India कोरोना केस में गिरावट।

    नई दिल्ली, एजेंसी। Coronavirus Cases in India भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस में फिर उछाल देखने को मिला है। हालांकि, कोरोना के नए मामलों में कल के मुकाबले कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में 9,111 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, कल के मुकाबले संख्या कम दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना के एक्टिव केस 60 हजार के पार

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामलों में तेजी जारी है। इसका मतलब है कि देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आई है। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 60,313 हो गई है। एक दिन पहले ये आंकड़ा 57,542 था।

    27 लोगों की मौत

    कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे में 27 मौतों हुई है, जिसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,141 हो गई। कोविड के कुल मामले की बात करें तो संख्या 4.47 करोड़ (4,48,27,226) हो गई है।

    गुजरात में छह लोगों की मौत 

    कोरोना से गुजरात में छह मौत, उत्तर प्रदेश में 4, दिल्ली और राजस्थान में तीन-तीन मौत, महाराष्ट्र में 2 तो बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में एक की मौत हुई है। केरल में कोरोना से तीन लोगों की मौत दर्ज की गई है।

    पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा

    कोरोना की दैनिक सकारात्मकता (पॉजिटिविटी) दर भी बढ़कर 8.40 प्रतिशत हो गई और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.94 प्रतिशत आंकी गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.13 प्रतिशत और राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.68 प्रतिशत दर्ज की गई है।

    मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।