Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में तेजी से बढ़ रहे कोविड के केस, सक्रिय मामलों की संख्या 5300 के पार; जानिए किन राज्यों में सबसे ज्यादा मरीज

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 05:21 PM (IST)

    देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश में एक्टिव कोविड मामलों की संख्या 5000 के पार चले गए हैं। पिछले 24 घंटे में चार लोगों की जान गई है। देश भर में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 5364 हो गए हैं। लगातार बढ़ते मामलों के कारण लोगों में डर का माहौल है।

    Hero Image
    देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। देश भर में कोरोना के मामलों में लगाता बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो केवल 15 दिनों में कोविड के सक्रिय मामलों में 20 गुना वृद्धि देखने को मिली है। देश में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 5,000 के पार हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल बना हुआ है। इसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का स्थान है। देश भर में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 5,364 हो गए हैं। वहीं, गत 24 घंटों में चार लोगों की जान गई है। जनवरी से अभी तक कोरोना से कुल 55 लोगों की मौत हुई है। 

    लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

    देश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार कोविड-19 के लिए सुविधा-स्तर की तैयारियों की जांच के लिए मॉक ड्रिल आयोजित कर रही है।

    कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के सभी राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अधिकांश मामले हल्के होते हैं और घरेलू देखभाल के तहत उनका प्रबंधन किया जाता है।