Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Updates: बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 6298 नए मामले, लगातार बढ़ रहे एक्टिव केस

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 10:09 AM (IST)

    Covid 19 Cases in India भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में कमी आई है। बीते 24 घंटे में कोविड 19 के 6298 मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान महामारी से 23 लोगों की जान भी गई है।

    Hero Image
    भारत में कोरोना वायरस के 6298 नए मामले

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत में कोरोना के मामलों (Coronavirus in India) में कमी देखने को मिली है। हालांकि, कोरोना के लगातार दूसरे दिन 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,298 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान देशभर में महामारी के कारण 23 लोगों की जान भी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड 19 से 5,916 लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर अब 46,748 हो गए हैं। इनकी संख्या में 359 का इजाफा हुआ है।

    देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 4 करोड़ 45 लाख 22 हजार 777 मामले सामने आ चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा अब 5 लाख 28 हजार 273 पर पहुंच गया है। इसके अलावा कोरोना से 4 करोड़ 39 लाख 47 हजार 756 लोग ठीक हो चुके हैं।

    24 घंटे में 23 लोगों की मौत

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 23 लोगों की जान गई है। मृतकों में चार मरीज केरल से थे। अभी एक्टिव केस कुल मामलों का 0.1 फीसद ही है जबकि रिकवरी रेट 98.71 फीसद है। इसके अलावा डेली पाजिटिविटी दर 1.89 फीसद और साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 1.70 फीसद है।

    टीकाकरण अभियान जारी

    देश में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है। देश में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 216 करोड़ से ज्यादा खुराक लग चुकी है। 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। 94.61 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा प्रीकाशन डोज का आंकड़ा 19 करोड़ के पार हो गया है। वहीं, बीते 24 घंटे में 19 लाख 61 हजार 896 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

    ये भी पढ़ें:

    Coronavirus: फैल रहा है कोविड-19 का नया वेरिएंट, जानें ओमिक्रॉन BA.4.6 के बारे में 10 ज़रूरी बातें